आज प्रात: से ही मन थोड़ा सा बेचैन रहेगा। किसी बात को लेकर मन ही मन क्रोध चलता रहेगा और आप उसे प्रकट भी कर पाएंगे। काम आपके सभी हो रहे हैं परंतु रुक-रुक कर। कोई कानूनी विवाद बना रहेगा उसके हल होने के आसार नहीं है। आज अपनी कार्य-पद्धतियों में या नीतियों में हल्का सा संशोधन कर लें तो आपको सफलता मिल सकती है अन्यथा दिक्कतें रहेंगी। संतान की तरफ से थोड़ी चिंता रहेगी क्योंकि वे सही आधार पर काम नहीं कर पा रहे हैं। दवाओं का प्रयोग बढ़ेगा। किसी विशेषज्ञ की सलाह लेनी पड़ सकती है। वास्तु के अनुसार इस तरह रखें अलमारी, धन-दौलत में होगी वृद्धि कड़ा बदल सकता हैं आपकी किस्मत, जानें इसके फायदे और नुकसान गणेशजी भरेंगे सुख-समृद्धि से आपका जीवन, करें ये 5 आसान उपाय वॉटर फाउंटेन बनाएगा आपके जीवन को खुशहाल, जानें इसके फेंगशुई नियम