आज काम-काज में गति आयेगी। जितना आप मेहनत कर रहे हैं, उसका पूरा फल मिलने की संभावना बन रही है। आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा जायेगा, परन्तु उससे ज्यादा कोई अटका हुआ काम बनेगा। नौकरी में आज का दिन बहुत अच्छा जाने वाला है और यदि आप व्यवसायी हैं तो कुल कार्य निष्पादन अनुपात से ज्यादा होगा। आज अचानक कोई ऐसा सहयोग मिलेगा, जिसकी आपको कल्पना भी नहीं थी। दाम्पत्य जीवन में थोड़ी-बहुत कलह हो सकती है। भागीदारी के मामलों में भी सावधानी बरतें। सहमति का अभाव रहेगा। सरकारी लोग सहयोग करेंगे। शीतला अष्टमी 2020 : जानें बसौडा की पूर्ण व्रत विधि शीतला अष्टमी 2020 : माता का पूजन कर पढ़ें यह व्रत कथा, बरसेगी कृपा शीतला अष्टमी 2020 : इन उपायों से प्रसन्न होगी देवी मां, दूर होगी परेशानियां