व्यक्ति अपने जीवन की समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिषीय उपायों की मदद लेता हैं। ऐसे में आप भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुए रुद्राक्ष का इस्तेमाल भी कर सकते हैं जिसमें शिव की शक्तियां समाहित होती हैं असीम कृपा प्राप्त होती हैं। रुद्राक्ष कई तरह के होते हैं जिनका अपना विशेष महत्व होता हैं। लेकिन अगर रुद्राक्ष को राशिनुसार ग्रहण किया जाए तो इसका असर और भी ज्यादा शुभ रहता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि राशिनुसार कौनसा रुद्राक्ष आपके जीवन की समस्याएं दूर करेगा।
- मेष राशि के जातक तीन मुखी रुद्राक्ष को धारण कर सकते हैं।
- वृष राशि के जातकों को छहमुखी और दसमुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।
- मिथुन राशि के जातकों के लिए चारमुखी या ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ रहता है।
- कर्क राशि के जातकों को चारमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इसके अलावा इस राशि के जातक गौरीशंकर रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।
- सिंह राशि के जातकों को पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इससे धन संपत्ति की प्राप्ति होती है।
- कन्या राशि के जातकों के लिए गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना अत्यंत शुभ रहता है।
- तुला राशि के जातकों के लिए सातमुखी और गणेशरुद्राक्ष धारण करना बहुत शुभ रहता है।
- वृश्चिक राशि के जातकों को मनोकामना पूर्ति के लिए आठमुखी और तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
- धनु राशि के जातको के लिए नौमुखी या एकमुखी रुद्राक्ष धारण के श्रेष्ठ रहता है।
- मकर राशि के जातकों के लिए दसमुखी और तेरहमुखी रुद्राक्ष धारण करना फायदेमंद रहता है।
- कुंभ राशि के जातकों को सफलता प्राप्ति के लिए सातमुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
- मीन राशि के जातकों के लिए एकमुखी रुद्राक्ष अत्यंत शुभ फल प्रदान करने वाला माना जाता है।