एकादशी के दिन करें इन 13 चीजों का त्याग, नहीं मिल पाता व्रत का फल

हिन्दू धर्म में व्रत-उपवास को बहुत महत्व दिया गया है जिनका व्यक्ति के जीवन में शुभ-अशुभ से बड़ा नाता माना जाता हैं। इन्हीं व्रत-उपवास में से एक हैं एकादशी का व्रत जिसकी महत्ता सभी जानते हैं। आज माघ कृष्ण एकादशी हैं जिसे षट्तिला एकादशी के रूप में जाना जाता हैं। कई लोग इस दिन व्रत रखते हैं। लेकिन इस व्रत का पूर्ण फल मिले इसके लिए यह जानना जरूरी हैं कि नियमों का पालन करते हुए कुछ चीजों का त्याग किया जाए। इन नियमों का पालन करते हुए जो भक्त एकादशी का व्रत रखते हैं उन्हें श्रीहरि का आशीर्वाद अवश्य मिलता है। तो आइए जानें एकादशी के दिन किन-किन का त्याग किया जाए।

- कांसे के बर्तन में भोजन करना
- मांस
- मसूर की दाल
- चने का शाक
- कोदों का शाक

- मधु (शहद)
- दूसरे का अन्न
- दूसरी बार भोजन करना
- स्त्री प्रसंग
- व्रत वाले दिन जुआ नहीं खेलना चाहिए।
- इस व्रत में नमक, तेल अथवा अन्न वर्जित है।
- उस दिन क्रोध, मिथ्या भाषण का त्याग करना चाहिए।
- एकादशी के दिन पान खाना, दातुन करना, दूसरे की निंदा करना तथा चुगली करना एवं पापी मनुष्यों के साथ बातचीत सब त्याग देना चाहिए।