होली का त्योंहार आ चूका हैं, जो कि प्यार और मेल-मिलाप का त्योंहार हैं। होली पर भी घरों में दिवाली की तरह सफाई की जाती हैं, ताकि घर में सुख-शांति और लक्ष्मी का वास हो। तो होली कि सफाई करते समय कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें घर से हटा देना चाहिए। अन्यथा ये चीजें घर में नकारात्मकता और संकट लेकर आती हैं। तो आइये जानते हैं कौनसी हैं वो चीजें जिनके घर में होने से बुरा होता हैं और उन्हें तत्परता से हटा देना चाहिए।
* टूटा हुआ शीशा : वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में टूटे हुए शीशे को गरीबी के प्रतीक के रूप में माना जाता है। दरअसल घर में टूटा हुआ शीशा नकारात्मक ऊर्जा को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसके साथ ही यह आर्थिक स्थिति को भी बिगाड़ता है। इसलिए यदि घर में टूटा हुआ शीशा रखा हो तो उसे तुरंत हटा दे या फेंक दे।
* चमगादड़ का बसेरा : अगर आपके यहां चमगादड़ ने अपना घर बना लिया है तो ये बीमारी होने का संकेत है। क्योंहकि घर में चमगादड़ का होना बीमारी, दुर्भाग्य और गरीबी को बुलावा देता है। इसलिए आप शाम होने से पहले अपने घर के खिड़की, दरवाजे बंद कर दें ताकि चमगादड़ आपके घर के अंदर न आ सके।
* मकड़ी के जाले : घर में यदि मकड़ी का जाल है और आपका भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है तो साफ है कि आपके घर को नकारात्मक शक्तियों ने घेर रखा है। ऐसे में यदि आपको अपने घर में कही भी मकड़ी का जाल दिखाई दे, तो उसे तुरंत हटा दे।
* कबूतर का घोसला : शास्त्रों के अनुसार कबूतर का घर में घोसला बनाना आर्थिक स्थिति के लिए सही नहीं माना जाता है। यही कारण है कि घर में आर्थिक समस्याएं पैदा होती है इसलिए अगर आपके घर में कहीं भी कबूतर का घोसला हो तो उसे तुरंत हटा दें।
* मधुमक्खी का छत्ता : मधुमक्खी का छत्ता घर में होना जितना ही खतरनाक होता है उतना ही ये आपके घर के लिए दुर्भाग्य और दरिद्रता लाता है इसलिए अगर आपके घर में मधुमक्खियों का छत्ता हो तो, उसे तुरंत हटवा दें।
* नल से टपकता पानी : यदि घर में टपकता हुआ नल है तो वो तो पानी को व्यर्थ करता ही है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा को भी घर से बाहर करता है। इसलिए जल्द् से जल्दह अगर कोई टपकता हुआ नल आपके घर में हो तो उसे ठीक करवा ले।