सावन माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जाता हैं जिसको लेकर इस बार असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि 11 अगस्त या 12 अगस्त में से किस दिन यह त्यौहार बनाया जाए। हांलाकि 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पूरा दिन है इसलिए अधिकतर इसे आज ही मना रहे हैं। भाई-बहन को समर्पित यह त्यौहार ज्योतिष की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको रक्षाबंधन के दिन किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो जीवन की समस्याओं को दूर करते हुए इसको संवारने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं रक्षाबंधन के दिन किए जाने वाले इन उपयों के बारे में...
ऋण मुक्ति के लिएरक्षाबंधन के दिन गेहूं के आटे में गुड़ मिलाकर पुए बनाएं और किसी हनुमान मंदिर में जाकर चढ़ाएं और गरीबों में बांट दें। कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी और आपके पास भी धन आना शुरू हो जाएगा।
शत्रु शमन के लिएयदि आपका कोई दुश्मन आपको परेशान कर रहा है तो रक्षाबन्धन के दिन हनुमान के मन्दिर में जाकर उन्हें चोला चढ़ायें। इसके साथ गुड़ और गुलाब के फूल भी चढ़ाये। इस टोटके को करने से आपके शत्रु का शमन हो जाएगा।
घर की गरीबी दूर करने के लिएअगर आप आर्थिक तंगी से जुझ रहे हो या घर में बरकत नही होती है तो इस टोटके को अपना कर आप अपनी आर्थित तंगी से छुटकारा पा सकते है। रक्षाबन्धन के दिन सुबह किसी बड़ के पेड़ के नीचे उगे पौधे को जड़ के साथ उखाड़ ले घर ले आये। घर में किसी गमले में लगाये और रोजना पानी दे। इस उपाय से आपके घर में लक्ष्मी स्थाई रूप से वास करने लगेगी।
उधार दिया पैसा वापस पाने के लिएकिसी ने आपसे पैसा उधार लिया है और वापस नही दे रहा है तो रक्षाबन्धन के दिन एक सूखे कपूर से काजल बनायें और इस काजल से एक काग़ज पर उस व्यक्ति का नाम लिखें, जिससे आपको पैसा लेना है। अब इस कागज को किसी भारी पत्थर के नीचे दबा दे। देखिएगा आपका पैसा जल्दी ही आपकों वापस मिल जायेगा।
व्यापार वृद्धि के लिएरक्षाबंधन के दिन यानी आज महालक्ष्मी मंदिर में या घर पर ही देवी लक्ष्मी का पूजन कर दूध, चावल, केला व पंच मेवा से बनी खीर देवी को अर्पण करें व बालकों में प्रसाद के रूप में बांट दें। रक्षाबंधन के दिन गणेशजी के चित्र के सामने लौंग व सुपारी रखें। जब भी कहीं काम पर जाना हो, तो इस लौंग और सुपारी को साथ लेकर जाएं, तो काम बिना किसी बाधा के सिद्ध होगा।
आर्थिक सफलता पाने के लिएसरसों के तेल में सिके गेहूं के आटे व पुराने गुड़ से तैयार सात पुए, सात मदार (आक) के फूल, सिंदूर, आटे से तैयार सरसों के तेल का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्ते पर रखकर रक्षाबंधन की रात में किसी चौराहे पर रख आएं और वापस पीछे मुड़कर न देखें। अगर आप अपार धन-समृद्धि चाहते हैं, तो रक्षाबंधन के दिन लाल रंग के मिट्टी के घड़े में नारियल रखकर उस पर लाल कपड़ा ढककर उसे बांधकर बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।
पुराना रोग ठीक करने के लिएअगर आपकों या आपके घर में किसी को भी बीमारी ने घेर रखा है। तो इस रक्षाबन्धन को रोगी के सिराहने के पास एक रूपये का सिक्का रख दें, और अगली सुबह ये सिक्का किसी शमशान घाट में फेक दे, इससे रोगी की बीमारी जल्द ही ठीक हो जाएगी।
कुंडली के दोष समाप्त करने के लिएअपनी कुंडली के सभी दोष को समाप्त करने के लिए सुबह किसी शिव मंदिर में जाकर 11 बार ओम नम शिवाय का जाप करें। आपकी कुंडली के दोष खत्म हो जाएगें। इस उपाय से आपके घर में लक्ष्मी भी स्थाई रूप से वास करने लगेगी।