धन-समृद्धि प्रदान करने वाला होता हैं अजा एकादशी का व्रत, इन उपायों से संवारे अपना जीवन

आज 23 अगस्‍त को भाद्रपद मास में कृष्‍ण पक्ष की एकादशी हैं जिसे अजा एकादशी के रूप में जाना जाता हैं। हिंदू धर्म में इस एकादशी का खास महत्‍व बताया गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हुए उनका आशीर्वाद ग्रहण किया जाता हैं और व्रत रखा जाता हैं। शास्त्रों के अनुसार आज के दिन किया गया व्रत पाप, दुख, रोग और कष्ट से छुटकारा दिलाने के साथ ही जीवन को संवारने का काम करता हैं। चातुर्मास में पड़ने के कारण इस एकादशी को धन समृद्धि प्रदान करने वाली एकादशी कहा जाता है। आज हम आपको एकादशी के उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें करके आप सभी धन, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति कर सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में...

ऐश्वर्य प्राप्ति के लिए


एकादशी वाले दिन रात्रि में भगवान विष्णु की प्रतिमा या मूर्ति के समाने नौ बत्तियों का दीपक जलाएं और एक दीपक ऐसा जलाएं जो रातभर जलता रहे। ऐसा करने से मा लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होती है और जातक को सभी सुखों की प्राप्ति और ऐश्वर्य देती है एवं उस जातक को धन का लाभ भी बहुत होता है।

सुख-शांति पाने के लिए

एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करके ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की ग्यारह परिक्रमा करें। इस उपाय से घर के सभी सदस्यों में मध्य प्रेम, सुख-शांति बनी रहती है और उस परिवार पर किसी भी प्रकार कोई भी संकट नहीं आता है।

बिजनस में तरक्की के लिए


एकादशी पर पान के पत्‍ते पर रोली या फिर कुमकुम से श्री लिखें और ये पत्‍ते विष्‍णु भगवान को अर्पित करें। पूजा पूर्ण करने के बाद ये पत्‍ते लाल कपड़े में लपेटकर अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से आपको नौकरी में नए-नए अवसर प्राप्‍त होते हैं और आपके बिजनस में भी लगातार वृद्धि होती है।

कार्य में सफलता के लिए


भगवान विष्‍णु और लक्ष्‍मी पूजा में चंदन और केसर का विशेष महत्‍व होता है। एकादशी पर विधि विधान से भगवान विष्‍णु की पूजा करें और फिर पीले चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर भगवान विष्‍णु को तिलक करें और स्‍वयं भी माथे पर टीका लगाकर घर से शुभ कार्य के लिए जाएं। ऐसा करने से आपके कार्य बिना बाधा के पूर्ण होंगे और मां लक्ष्‍मी का वास आपके घर में होगा।

मनोकामना पूर्ति के लिए

एकादशी पर भगवान कृष्‍ण को नारियल और बादाम का भोग लगाएं और फिर 27 एकादशी तक इस उपाय को करने से आपको विशेष फल की प्राप्ति होगी और आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी। इन चढ़े हुए नारियल और बादाम को पूजा के बाद छोटे-छोटे बालकों को खाने को दें।

कर्ज से मुक्ति के लिए


पीपल पर भगवान विष्णु का वास होता है। यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर मीठा जल चढ़ाएं और शाम के समय दीपक प्रज्वलित करें। इस उपाय से शीघ्र ही आप लोगों को कर्ज से मुक्ति प्राप्त होगी और कार्य में सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी।

पैसों की तंगी दूर करने के लिए


एकादशी के दिन प्रातकाल भगवान विष्णु की पूजा करते समय कुछ पैसे भगवान की मूर्ति के समाने रख दें। फिर पूजा करने के बाद ये पैसे अपने पर्स में रख लें। अब हर एकादशी को पूजन के समय यह सिक्के पूजा में रख लें और पूजा के बाद फिर से अपनी जेब में रख ले। इस उपाय को करने से आप लोगों के पास कभी भी पैसों की तंगी नहीं रहेगी।