Ganesh Chaturthi 2018 : क्यों गणेश चतुर्थी पर चन्द्रमा के दर्शन नहीं किये जाते, आइये हम बताते हैं

गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 का त्योहार पूरे देश में 13 सितम्बर को मनाया जा रहा हैं। इस दिन सभी गणेश जी का पूओजन करते हैं और वे सभी काम करते हैं जो गणेश जी को प्रिय होते हैं। इसी के साथ गणेश चतुर्थी पर उन कामों से बचने की जरूरत होती हैं जो गणेशजी को अप्रिय होते हैं। जिनमें से एक हैं चन्द्रमा को देखना। जी हाँ, गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन नहीं किये जाते हैं। लेकिन ऐसा क्यों हैं, आइये आज हम बताते हैं आपको इसके पीछे की कहानी के बारे में।

एक बार श्री गणेशजी रात्रि के समय अपनी सवारी मूषक पर बैठकर किसी जगह से भोज करके आये थे। बहुत सारे लड्डू खाने से उनका उदर (पेट) ज्यादा ही बाहर निकल गया। वे अपनी सवारी पर अच्छे से बैठ भी नहीं पा रहे थे। यह सब आसमान पर से चंद्रमा देख रहा था।

उन्हें यह नजारा देख कर बहुत हंसी आ रही थी। रोकने के बाद भी जब उनकी यह हंसी नही रुकी तो वे जोर जोर से पेट पकड़ कर हसने लग गये। जब यह सब गणेशजी ने देखा तो उन्हें इस बात पर बहुत गुस्सा आया। उन्हें लगा की चंद्रमा ने अपनी सुन्दरता के अभिमान के कारण उनका उपहास किया है। क्रोधित होकर उन्होंने उसी क्षण चंद्रमा को श्राप दे दिया की तुम्हे जिस चांदनी पर घमंड है वो अबसे कालिमा में बदल जाएगी। देखते ही देखते चंद्रमा काले हो गये। उन्हें अपनी भारी गलती का अहसास हुआ और वे क्षमा याचना मांगने लगे।

इसलिए गणेश चतुर्थी पर चन्द्रमा के दर्शन नहीं किये जाते और अगर ऐसा किया जाता है तो गणेशजी कुपित हो जाते हैं और हम पर झूठे आरोप लग जाते हैं।