राम और देवी सीता के चरणों में है 48 शुभ चिन्ह, जानें इनके बारे में

भगवान श्रीराम के जीवन पर लिखी गई श्रीरामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदासजी द्वारा भगवान श्री राम के पैर के तलवों में चार शुभ चिन्हों ध्वज, वज्र, अंकुश, कमल का उल्लेख मिलता हैं। लेकिन अगर सभी धर्म ग्रन्थों की बात मानी जाए, तो राम के पैरों में कुल मिलकर 48 शुभ चिन्ह मिलते हैं। जो कि वाम पैर में 24 चिन्ह और दक्षिण पैर में 24 चिन्ह है। इसी के साथ यह भी दिलचस्प है कि राम के दक्षिण पर में जो चिन्ह है वो सीता के वाम पैर में हैं और जो राम के वाम पैर में चिन्ह है वे सीता के दक्षिण पैर में। तो आइये जानते है इन चिन्हों के बारे में।

* श्रीराम जी के दक्षिण पैर के शुभ चिन्ह

ऊर्ध्व रेखा, स्वस्तिक , अष्टकोण, श्री लक्षमीजी,हल,मूसल , सर्प, शर, अम्बर,कमल, रथ, बज्र, यव, कल्पवृक्ष, अंकुश, ध्वजा, मुकुट, चक्र, सिंहासन, यमदंड, चामर, छत्र, नर (पुरूष), जयमाला

* श्रीरामजी के वाम पैर के शुभ चिन्ह

सरयू, गोपद, भूमि-पृथ्वी, कलश, पताका, जम्बूफल, अर्ध चन्द्र, शंख, षट्कोण, त्रिकोण, गदा, जीवात्मा, बिन्दु, शक्ति, सुधाकुण्ड, त्रिवली, मीन-ध्वज, पूर्ण चन्द्रमा, वीणा, वंशी-वेणु, धनुष, तुणीर, हंस, चंद्रिका