रक्षाबंधन का त्योंहार कोई साधारण धागों का त्योंहार नहीं है, बल्कि यह त्योंहार भाई-बहन के अटूट प्रेम की डोरी से बना त्योंहार हैं। इसलिए इस दिन भाई और बहन दोनों को चाहिए कि एक-दूसरे का ख्याल रखें और उसके मुताबिक ही सब काम करें। इसलिए आज हम आपके रिश्ते की डोर की मजबूती को और बढाने के लिए बताने जा रहे हैं कि अपने भाई की राशि के अनुसार कौनसी राखी का चुनाव किया जाए और इस दिन क्या किया जाए। तो आइये जानते हैं।
* मेष राशि
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं, इसलिए इस राशिवाले भाई को लाल रंग की राखी बांधे। साथ ही अपने भाई से कोई चार चीजें जरूरतमंद लोगों को दान कराए।
* वृषभ राशिवृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं इसलिए इस राशि वाले भाई की कलाई पर नीले रंग की राखी बांधे। साथ ही गरीबों को अन्न का दान करवाएं।
* मिथुन राशिमिथुन राशि के बुध देवता हैं इसलिए इस राशि वाले भाई की कलाई पर हरे रंग की राखी बांधे। भाई और बहन मिकलर 2 जोड़ी कपड़े दान करें। साथ ही भाई और बहन साथ में माता लक्ष्मी की भी पूजा करें।
* कर्क राशिकर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं इसलिए इस राशि वाले भाई की कलाई पर पीले-सफेद रंग की राखी बांधे। साथ ही सफेद रंग की कोई चीज दान करवाएं। इस दिन आप साथ मिलकर भगवान कृष्ण की पूजा करें।
* सिंह राशिसिंह राशि के स्वामी भगवान सूर्य हैं इस राशि वाले भाई को गोल्डन, पीली या गुलाबी रंग की राखी बांधे। इस दिन भाई और बहन साथ में गरीब बच्चों को किताबें दान करें। साथ ही गणेशजी को अपना ईष्ट मानकर पूजा करें।
* कन्या राशिकन्या राशि के स्वामी बुध देवता हैं इस राशि वाले भाई की कलाई पर सफेद रेशमी रंग की या हरे रंग की राखी बांधना शुभ रहता है। इस दिन भाई और बहन साथ मिलकर 5 पौधे लगाएं। साथ ही मां काली को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें।
* तुला राशितुला राशि के स्वामी शुक्र देवता हैं इस राशिवाले भाई की कलाई पर सफेद, क्रीम या हल्के नीले रंग की राखी बांधना शुभ रहता है। इस दिन भाई और बहन गरीबों को भोजन कराएं। साथ ही शनिदेव को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें।
* वृश्चिक राशिवृश्चिक राशि के मंगल देवता हैं इसलिए इस राशिवाले भाई की कलाई पर लाल या गुलाबी रंग की चमकीली राखी या रक्षासूत्र बांधें। भाई और बहन मिकलर पितरों के नाम पर दान करें। साथ ही दोनों कार्तिकेयजी को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें।
* धनु राशिधनु राशि के स्वामी बृहस्पति देवता हैं इस राशि वाले भाई की कलाई पर चंदन की राखी बांधें। इस दिन भाई और बहन गरीबों को भोजन कराएं। साथ ही विष्णुजी को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें।
* मकर राशिमकर राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं इसलिए इस राशिवाले भाई को गहरे रंग की राखी जैसे नीले या गहरे नीले रंग की राखी बांधे और केसर का तिलक लगाएं। इस दिन आप हनुमानजी की और शनिदेव की पूजा करें।
* कुंभ राशिकुंभ राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं इसलिए इस राशि वाले भाई को गहरे रंग या रुद्राक्ष से निर्मित राखी बांधना बहुत ही शुभ रहता है। इस दिन आप शनिदेव और भगवान विष्णु या मां सरस्वती को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें।
* मीन राशिमीन राशि के बृहस्पति देवता हैं इसलिए इस राशि वाले भाई की कलाई पर सुनहरे पीले रंग की राखी बांधने और हल्दी का तिलक लगाना शुभ रहेगा। भाई और बहन गरीबों का खाना खिलाएं। साथ ही दोनों शिवजी को अपना ईष्टदेव मानकर पूजा करें।