भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर लगाए अपनी मनोकामना अनुसार, मिलेगा जग के पालनहार का आशीर्वाद

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को जन्माष्टमी के पावन पर्व के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन भक्तों के जीवन में सकारात्मकता लेकर आता हैं और उनके दुखों को हरता है। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी लीला भक्तों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। आज के दिन भक्तगण अपने घर को श्रीकृष्ण की लीलाओं से जुड़ी तस्वीरों से सजाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर मनोकामना अनुसार लगाई जाए तो यह जल्द पूरी होती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

संतान प्राप्ति के लिए

अगर आप अभी तक संतान का सुख नहीं देख पाए हैं तो आपको अपने घर की पूर्व दिशा में भगवान कृष्‍ण के बालगोपाल स्‍वरूप की तस्‍वीर लगानी चाहिए और रोजाना इसकी पूजा करनी चाहिए। कान्‍हाजी जल्‍द ही आपकी अर्जी सुनेंगे और आपकी खाली झोली भर देंगे।

नौकरी में प्रमोशन के लिए

अगर आपकी नौकरी में सब कुछ अच्‍छा नहीं चल रहा और मेहनत के बावजूद भी आपका बॉस आपसे खुश नहीं हो रहा है तो आप कान्‍हाजी से मदद मांगकर देखिए आपकी यह भी मनोकामना पूर्ण होगी। इसके लिए आप अपने घर की उत्‍तर दिशा में भगवान कृष्‍ण की वह फोटो लगाएं जिसमें व‍ह अर्जुन को गीता का उपदेश दे रहे हैं।

दांपत्‍य जीवन में मधुरता के लिए

परिवार में किसी वजह से सुख शांति नहीं है या फिर पति-पत्‍नी के बीच क्‍लेश रहता है तो आपको कृष्‍ण-राधाजी की तस्‍वीर अपने बेडरूम में लगानी चाहिए। ऐसा करने से आपके दांपत्‍य जीवन में फिर से मधुरता आ जाएगी और परिवार के लोग आपस में प्‍यार से रहने लगेंगे।

धन प्राप्ति के लिए

भगवान कृष्‍ण को विष्णुजी का अवतार माना जाता है और उनकी प्रेयसी राधाजी को लक्ष्‍मी स्‍वरूपा माना जाता है। आप अपने घर में लक्ष्‍मी माता के साथ भगवान विष्‍णु की तस्‍वीर भी लगा सकते हैं या फिर कृष्‍ण-राधा की एक फोटो को घर के उत्‍तर-पूर्व कोने में यानी ईशान कोण में लगाएं। ऐसा करने से आपको भगवत कृपा प्राप्‍त होगी और आपके घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।

व्‍यापार में तरक्‍की के लिए

अगर आप बिजनसमैन हैं और आपको व्‍यापार में बार-बार नुकसान हो रहा है तो आप कान्‍हाजी के बाल स्‍वरूप की तस्‍वीर को अपने प्रतिष्‍ठान में लगाएं। भगवान आपके सारे दुख हर लेंगे और आपको सदैव लाभ की प्राप्ति होगी।