अक्सर आपने देखा होगा कि किसी व्यक्ति के पास खूब पैसा हैं लेकिन कभीकभार परिस्थितियां ऐसी बनती हैं कि अचानक ही वह कंगाली की कगार पर आ खड़ा होता हैं। यह सब व्यक्ति के कर्मों और ग्रह स्थितियों पर निर्भर करता हैं। शास्त्रों में रोजमर्रा के काम से जुड़ी कुछ गलतियां ऐसी बताई गई हैं जो व्यक्ति की कंगाली का कारण बनती है। आज हम आपको उन्हीं गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें करने से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।
नियमित पूजा-पाठ ना करना
जिन घरों पर नियमित पूजा पाठ नहीं होती है वहां पर ज्यादा देर तक देवी लक्ष्मी वास नहीं करती हैं। शनि दोष से बचें
शनिदेव को न्याय का देवता कहा गया है। कभी भी किसी असहाय और गरीब व्यक्तियों को परेशान नहीं करना चाहिए। जो व्यक्ति ऐसे लोगों को परेशान करता है शनि देव उस पर अपनी टेढ़ी नजर लगा देते हैं।
रविवार को को न करे यहकाम
ज्योतिष में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा कहा जाता है। कुंडली में सूर्य के मजबूत होने पर व्यक्ति को मान-सम्मान और धन- दौलत की कोई कमी नहीं होती। शास्त्रों में कहा कि रविवार के दिन कांसे और कांच के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसे करने से धन का अपव्यय होने लगता है और गरीब आने लगती है। इस प्रहर में ना बनाएं शारीरिक संबंध
जो व्यक्ति शाम के समय और दिन में शारीरिक संबंध बनाते हैं उनके पास रखा धन बहुत ही जल्द सामाप्त होने लगता है।
सुबह और शाम के समय न करें ये काम
किसी व्यक्ति के पास धन दौलत चाहे जितना भी हो अगर वह सूर्योदय के बाद देर तक सोता है और सूर्यास्त के समय भी सोता है उसका धन धीरे-धीरे समाप्त हो जाता है। ऐसे व्यक्तियों पर लक्ष्मीजी कृपा नहीं करती।