बहुत से लोग ऐसे होते है जिन्हें घर के बाहर पेड़ पोधे लगाने का शौक होता है और उनका मानना होता है की इनकी वजह से घर का वातावरण शुद्ध रहता है,लेकिन कुछ पोधे ऐसे होते है जिन्हें घर में या बाहर लगाये तो घर का वातावरण नकारात्मक बन जाता है। इनको घर के बाहर लगाने से घर में पेसो की तंगी भी होती है। बहुत से लोग ऐसे मिल जायेंगे की वह अपने घर के बाहर ही एक छोटा सा बगीचा बना लेते है और उसकी देखभाल करने लग जाते है,लेकिन ऐसा करना उचित नहीं होता है और भी ऐसे ही कई पोधे है जिनकी वजह से घर में नकारात्मकता का वास होता है। तो आइये जानते है इनके बारे में.....
# नारियल का पेड़
नारियल पेड़ घर के बाहर लगाना अच्छा नही होता है क्योकि यह बहुत ही बड़े होते है जिसकी वजह से यह सूर्य की किरणों को घर के अंदर आने नही देते है और घर में सूर्य की किरणे पड़ना बहुत ही जरूरी होता है, इससे घर का वातावरण भी अच्छा रहता है। इसी वजह से इन्हें घर के बाहर नहीं लगाना चाहिए।
# केक्टस का पोधा
वास्तु शास्त्र के अनुसार केक्ट्स का पोधा लगाने से घर का वातावरण खराब हो जाता है वही परिवार के सदस्यों के आपस में सम्बन्ध भी खराब हो जाते है और साथ ही घर में क्लेश होते रहते है।
# पीपल और बरगद का पेड़
पीपल और बरगद का पेड़ो की लम्बी बहुत ही होती है जो सूर्य की रौशनी को घर में नहीं आने देते है जिससे घर का वातावरण शुद्ध नहीं रहता है।वास्तु के अनुसार सूर्य की रौशनी घर में आनी जरूरी होती हैक्योकि इससे घर का वातावरण अशुद्ध होने से बचता है।
# एन्सेट का पोधा
यह पोधा घर के बाहर वास्तु के अनुसार लगाना अशुभ होता है क्योकि यह नकारात्मकता के प्रतीक होते है और घर में भी नकारात्मकता को लाते है। साथ ही घर के बाकि सदस्यों के सम्बन्ध बिगड़ते है और सुख समृधि भी चली जाती है।
# इमली का पोधा
इमली वेसे तो स्वास्थ्य का बहुत ही ख्याल रखती है लेकिन इसके पोधे को घर केबाहर लगाने से घर की दशा बिगड़ जाती है और साथ ही आर्थिक तंगी बनी रहती है। इस पोधे की वजह से किसी भी तरह का विवाद बना रहता है।