समय सुधार पर है और महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आप पर भारी दबाव है। किसी काम में जोखिम लेकर भी आप आगे बढ़ेंगे और उसके सुपरिणाम भी आएंगे। आज किसी नए मामले में रुचि ले सकते हैं। पुराने मामलों में आर्थिक लाभ होगा और नए मामलों में खर्चा बढ़ेगा। आपकी साख में बढ़ोत्तरी होगी। नौकरी में बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे और यदि आप व्यवसाय करते हैं तो काम-काज के विस्तार में रुचि लेंगे। आज वाहन संबंधी असुविधा हो सकती है या यात्रा में कोई कष्ट हो सकता है परन्तु छोटी यात्राएं कर सकते हैं। व्यक्तिगत रिश्तों में कठिनाइयां कम होंगी और बात आगे बढ़ेगी। भागीदारी के मामलों में लाभ की मात्रा बढ़ सकती है। माता के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी चिंता रहेगी, थोड़े मतभेद भी रहेंगे।
Holi 2020 : होलिका दहन के दिन करें ये 5 काम, जीवन की बाधाएं होगी दूर पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम में लगाएं ये 5 तस्वीरें इन आसान उपायों से जीवन में आएगा सौभाग्य, होगी धन की वर्षा गणपति जी को समर्पित है बुधवार का दिन, इन 5 उपायों से करें उन्हें प्रसन्न