किसी खास समाचार से मन प्रसन्न रहेगा। आप और अधिक आशावादी हो जाएंगे। आज प्रतिभा के आधार पर कार्य करने का अच्छा अवसर मिल सकता है। साझेदारी के मामलों में धीरे-धीरे गति आएगी। आज किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर पहुंचने की चेष्टा करेंगे। दैनिक लाभ की मात्रा बढ़ सकती है। बाहरी शहरों से सम्पर्क होगा या लाभ की परिस्थितियां बनेंगी। आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते-लेते भी मन में थोड़ा संकोच रहेगा, अच्छा हो कि और अधिक चिंतन करें और निर्णय स्थगित कर दें। आज का काम कल करने में ज्यादा लाभ है। जीवनसाथी के लिए थोड़ा सा कठिन समय है परन्तु उनके काम रुकेंगे नहीं। आज लोगों से आवश्यक सहयोग मिल जाएगा और दैनिक कामकाज में शुरु से ही गति बनी रहेगी। छोटी यात्राएं कर सकते हैं परन्तु पूर्व दिशा की यात्रा नहीं करें।
नीम का पेड़ लाएगा जीवन में खुशियां, जानें कैसे शादी के बाद उज्ज्वल होती हैं इन लोगों की किस्मत, जानें हाथ की रेखाओं से घर में क्लेश करता है जीवन को बर्बाद, जानें इसके निवारण उपाय