आज दिन भाग्यशाली है परंतु किसी अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर निर्णय नहीं करें, इसे आगे के लिए टाल दें। काम-काज में छोटी-मोटी बाधाएं बनी रहेंगी परंतु फिर भी आप बकाया काम को पूरा कर देंगे, कुछ नया भी करने की सोचेंगे। कार्य-प्रणाली में थोड़ा बहुत भी परिवर्तन ले आए तो शाम तक ही अच्छा परिणाम आ जाएगा। आज धन लाभ के आसार हैं और दिनों की बनिस्पत आज का दिन अच्छा जाएगा। घर में थोड़ी बहुत अशांति सी रहेगी परंतु फिर ध्यान भट जाएगा। पिता के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है या तो उनके व्यवसाय में कुछ अच्छा होगा या उनकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। Navratri 2020 : महामारी विनाश में सहायक होगा दुर्गा सप्तशती का यह खास मंत्र Navratri 2020 : राशिनुसार करें देवी की पूजा, मिलेंगे शुभ संकेत Navratri 2020 : राशि अनुसार करें मन्त्रों का जाप, मिलेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा