आज खर्चा और लाभ दोनों होंगे। लाभ की मात्रा अच्छी हो सकती है। दैनिक आय बढ़ सकती है। भागीदारी के मामलों में भी लाभ होगा। जितना अधिक सोचेंगे उतना ही अधिक काम का विस्तार कर सकते हैं, परन्तु आर्थिक बाधायें बनी रहंेगी। संतान के लिए अच्छा समय चल रहा है और उनका कार्य प्रदर्शन बहुत अच्छा होगा। जितना अधिक विस्तार करना चाहते हैं, उसके अनुरूप व्यवस्था नहीं कर पायेंगे। कार्यक्षेत्र में आज किसी बात को लेकर नीचा देखना पड़ सकता है। अतः आवश्यक है कि आप अपनी बात को सावधानी से रखें। शत्रु परेशान करेंगे। पित्त विकार भी परेशान करेंगे। क्या हवन से हो सकता हैं कोरोना वायरस का अंत, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसके चमत्कारी फायदे शिव पुराण में बताए गए हैं 'जप करने के सही नियम' जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान