मीन राशिफल 15 फरवरी: आर्थिक लाभ की मात्रा अचानक बढ़ेगी

समय सुधार पर है। आर्थिक लाभ की मात्रा अचानक बढ़ेगी आज कोशिश करें तो विशेष धन प्रबंध हेा सकता है। किसी पारिवारिक या सार्वजनिक समारोह में भाग लेने का मौका मिल सकता है। विवाद के मामले में आपकी विजय होगी। बड़े दफ्तरों से या सरकारी लोगों से तालमेल बढ़ाने के लिए आपको किसी अन्य की मदद लेनी पड़ सकती है। आज कमाएंगे भी और सुख-सुविधाओं पर खर्चा भी करेंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी परन्तु पूर्व की दिशा में यात्रा नहीं करें।