आज का दिन बहुत शुभ जायेगा क्योंकि न केवल आर्थिक लाभ होंगे, बल्कि संतान के काम-काज में आवश्यक सुधार आयेगा। संतान के व्यवसाय में लाभ होगा। उनके स्वभाव में भी साधारण-सा परिवर्तन देखने को मिलेगा। विपरीत परिस्थितियां होते हुए भी आपके मन में अपार उत्साह रहेगा और किसी दूरगामी लक्ष्य को ध्यान में रखकर अपना काम करेंगे। पित्त विकार परेशान कर सकते हैं। तमाम् सावधानियों के बाद भी किसी एक काम में भारी अड़चन आयेगी, बल्कि बिगड़ ही जायेगा। दाम्पत्य जीवन में विशेष सावधानी रखें, कलह न बढे। शीतला अष्टमी 2020 : 16 मार्च को रखा जाएगा व्रत, जानें महत्व और पूजन विधि शनि दोष को दूर करता हैं नीलम, पहनने से पहले यह जानना बहुत जरूरी