लाभ की परिस्थितियां बन रहीं हैं परन्तु इसको आप आज नहीं समझ पाएंगे। आज दूर की यात्रा नहीं करें, यात्रा में कष्ट हो सकता है या यात्रा का उद्देश्य निष्फल हो जाएगा। अपने अधीनस्थ के व्यवहार को लेकर थोड़ी सी चिंता रहेगी। उनके कामकाज को लेकर भी चिंता रहेगी। आज आर्थिक स्थिति रहेगी बल्कि उसमें सुधार ही होगा। लाभ भी बढ़ेगा और सम्मान भी बढ़ेगा। घर-परिवार में आपकी स्थिति अच्छी रहेगी। भागीदारी के मामलों में नया मोड़ आ सकता है। कोई नया व्यवसाय जुड़ सकता है या कोई नया विषय जुड़़ सकता है। आज विशेष लाभ की परिस्थिति बन सकती है परन्तु कमाई के तरीकों में सावधानी रखना बहुत जरूरी है। संतान को लेकर थोड़ी बहुत चिंता मन में रहेगी परन्तु उनकी कार्य प्रणाली से आपके मन में विश्वास बढ़ेगा।