पीपल को वृक्षों का राजा कहा जाता है। बरगद के पेड़ को वट का वृक्ष कहा जाता है। शास्त्रों में वटवृक्ष को पीपल के समान ही महत्व दिया गया है। पुराणों में यह स्पष्ट लिखा गया है कि वटवृक्ष की जड़ों में ब्रह्माजी, तने में विष्णुजी और डालियों एवं पत्तों में शिव का वास है। इसके नीचे बैठकर पूजन, व्रत कथा कहने और सुनने से मनोकामना पूरी होती है। इस पेड़ पर सभी देवी देवताओ के साथ पितरो का भी वास बताया गया है। यदि हम कुछ चमत्कारी टोटके और उपाय पीपल के पेड़ के साथ करे तो जरुर सफलता मिलेगी। इसकी पूजा करने से आपको सभी सुख की प्राप्ति होती है। यह टोटका केवल तभी प्रयोग में लाये जब अत्यंत जरूरत हो। किसी को चोट पहुचने अथवा नुक्सान पहुचने की दृष्टि में यह टोटका कार्य नहीं करेगा। आइये जानते हैं पीपल से होने वाले टोटकों के बारे में।
* शनिवार के दिन किसी मंदिर में जाएं जहाँ पर पीपल लगा हो वहां पर शिवलिंग पर तिल मिश्रित जल चढ़ाएं और पीपल पर जल में दूध और काले तिल मिलाकर जल चढ़ाएं।
* शनिवार के दिन शाम को प्रदोष काल में पीपल के नीचे तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से पितर खुश होते हैं उनका आशीर्वाद मिलता हैं। पितृ दोष दूर होता है, कुंडली के ग्रहो के अशुभ फल दूर होते है, पितरो के प्रसन्न होने से घर में सुख - समृद्धि और हर्ष का वातावरण होता है।
* मंगलवार के दिन सुबह पीपल के 11 पत्ते लें और उनपर श्री राम नाम लिखकर हनुमानजी को चढ़ा दे व्यापार मैं आ रही समस्त बाधाएं दूर हो जाएँगी।
* पीपल में प्रतिदिन जल अर्पित करने से कुंडली के समस्त अशुभ ग्रह योगों का प्रभाव समाप्त हो जाता है। पीपल की परिक्रमा से कालसर्प जैसे ग्रह योग के बुरे प्रभावों से भी छुटकारा मिल जाता है।
* ज्योतिष में बताया गया है कि पीपल का पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने वाले व्यक्ति की कुंडली के सभी गृह दोष शांत हो जाते हैं। जैसे-जैसे पीपल बड़ा होगा, आपके घर परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ती जाएगी।
* यदि कोई व्यक्ति रोज पीपल की पूजा करे और फिर अपने बांये हाथ से पीपल की जड़ को स्पर्श करके अपने रोग के निदान की प्रार्थना करे तो जरुर उसे फायदा होता है।
* यदि अपने व्यापर में बढ़ोतरी के लिए आप शनिवार को एक पीपल का पत्ता ले। उसे शुद्ध जल से धोहे और चन्दन से स्वस्तिक बनाये। और अपने व्यापार में वृधि के लिए मन्नत मांगे। फिर इसे व्यापारिक जगह की तिजोरी में रख दे। अगले शनिवार को फिर से यही दोहराए। ऐसा 7 शनिवार करे। यह पीपल का टोटका बहुत कारगर साबित होगा।