हाथों की ये लकीरें करती हैं सरकारी नौकरी की ओर इशारा, क्या आपके हाथ में हैं इसके योग

आर्थिक रूप से सशक्तिकरण और जॉब सिक्‍यॉरिटी के चलते आज हर कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है। इसके लिए लोग कई प्रतियोगी परीक्षा देते हैं और मेहनत करते हैं। मेहनत के साथ यह किस्मत का भी खेल हैं जहां कई लोग कई सालों से तैयारी करने के बावजूद नौकरी नहीं पा रहे तो कई लोग तुक्के में सीट के हकदार बन गए। ऐसे में कई लोग निराश हो जाते है। लेकिन आप इसमें हस्तरेखा की मदद भी ले सकते हैं जिसमें कुछ रेखाएं आपके जीवन में सरकारी नौकरी की ओर इशारा करती हैं, हांलाकि बिना मेहनत के कुछ भी नहीं मिलने वाला हैं। आज इस कड़ी में हम आपको हथेली के उन्हीं संकेतों की जानकारी लेकर आए हैं जो सरकारी नौकरी मिलने का संकेत देती हैं।

गुरु पर्वत से सूर्य पर्वत की ओर किसी रेखा का आना

जिन जातको की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से कोई रेखा आ रही हो तो यह इशारा होता है कि आप कोशिश करे तो सरकारी क्षेत्र सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा में किसी उच्च पद को प्राप्त कर सकते है। जिस तरह से गुरु पर्वत के उभरे होने पर सरकारी धन लाभ या सरकारी नौकरी पाने के संकेत बनते है। ठीक उसी तरह गुरु पर्वत पर उभार के साथ-साथ एक या इससे अधिक सीधी रेखाओं का होना भी सरकारी नौकरी मिलने की ओर इशारा करता है।

भाग्य रेखा से कोई रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाए


व्यक्ति के हाथ में जीवन रेखा से भाग्य रेखा निकलते हुए सूर्य पर्वत की ओर जाए तो नौकरी में ख़ूब तरक्की मिलती है। इसके अलावा उच्च पदाधिकारी बनने के योग भी मजबूत होते हैं। वहीं, यदि भाग्य रेखा शनि पर्वत की ओर से दोनों हथेलियों में दिखे तो ऐसे व्यक्ति को प्रशासनिक पद मिलने के योग होते हैं।

सूर्य पर्वत का उभरा होना


जिन लोगो की हथेली में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत पर कोई रेखा बिना किसी रूकावट के आती हो। तब कहा जाता है की इस स्थिति में जातक का सूर्य बहुत अधिक मजबूत होता है और सरकारी जॉब के योग बहुत अधिक बढ़ जाते है। सरकारी नौकरी योग हस्तरेखा सूर्य को सरकार का कारक ग्रह माना गया है जिससे सरकारी धनलाभ के योग बनते है।

शाखा रेखा बृहस्‍पति पर्वत की ओर जा रही हो तो

यदि किसी व्‍यक्ति के हाथ में भाग्‍य रेखा से निकलती हुई शाखा रेखा बृहस्‍पति पर्वत की ओर जा रही हो तो मान लें कि ऐसी रेखा वाला व्‍यक्ति जीवन में ऊंचाईयों पर जाएगा। साथ ही यदि वह किसी भी सरकारी नौकरी के लिए प्रयासरत है तो उसे सफलता मिलने की संभावनाएं प्रबल हो जाती है।

भाग्य रेखा से किसी शाखा का गुरु पर्वत पर जाना


हथेली में यदि भाग्य रेखा से कोई शाखा निकल कर गुरु पर्वत पर जाए तो ऐसे जातकों को भी सरकारी क्षेत्र में उच्च पद मिलने की संभावना बढ़ जाती है ऐसे जातक यदि कोशिश करे तो सकता है की उनको जीवन में सरकारी नौकरी मिल जाए।

जीवन रेखा बृहस्‍पति पर्वत की ओर मिलती हो तो


किसी भी सरकारी नौकरी में कार्यरत व्‍यक्ति के हाथ में सबसे कॉमन एक रेखा है लाइफलाइन से निकलती हुई रेखा जो कि बृहस्‍पति पर्वत पर जाकर मिलती है। बिना किसी दूसरी रेखा के काटे हुए। यदि ऐसी ही रेखा आपको हथेलियों में दिखे तो मान लें कि सरकारी नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है। ऐसी रेखा सरकारी नौकरी में कार्य कर रहे लोगों के हाथों में देखने को मिलेगी।