आपके धनवान बनने की ओर इशारा करती हैं हथेली की ये रेखाएं, जानें इनके बारे में

हस्तरेखा शास्त्र ज्योतिष की ऐसी विद्या हैं जिसकी मदद से व्यक्ति की हथेली के निशान और रेखाएं देखकर उसके भाग्य और आने वाले समय के बारे में आंकलन किया जा सकता हैं। भाग्य का साथ व्यक्ति को जीवन में सफलता दिलाता हैं एवं हाथों की लकीरें बताती हैं कि भाग्य आपका कितना साथ देगा। हथेली में कुछ विशेष रेखाएं और निशान राजयोग का निर्माण करती हैं जो दर्शाती हैं कि आपके जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं रहेगी और आप एक राजा के समान जीवन जिएंगे। आज इस कड़ी में हम आपको उन्हीं संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

ऐसे निशान वाले होते है अमीर

हस्तरेखा विज्ञान के अनुसार, ऐसे लोग जिनकी हथेली के बीचो-बीच तिल बना होता है वे लोग बहुत धनवान और भाग्यशाली होते हैं। इसके अलावा पैरों के तलवे पर तिल का होना राजा जैसा मान- सम्मान दिलाता है।

ऐसे लोगों को मिलती है जीवन में महान उपलब्धि

हस्तरेखा के अनुसार, जिस व्यक्ति की हथेली के एकदम बीच वाले हिस्से पर कोई तोरण, बाण, रथ, चक्र या ध्वजा का निशान दिखता है उसे जीवन में महान उपलब्धि हासिल होती है और शासन करने का एक बड़ा अवसर मिलता है।

ऐसे लोग अपने जीवन में पाते हैं खूब यश

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिस किसी की भाग्य रेखा (कलाई से शुरू होकर शनि पर्वत यानि मध्यमा उँगली तक) सीधी, साफ और अखंडित होते हुए सीधे शनि पर्वत तक जाए तो ऐसे व्यक्ति को हर प्रकार का सांसारिक सुख, सुविधा और यश की प्राप्ति होती है।

इन लोगों के पास रहती है हमेशा लक्ष्मी

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर बने खास निशान के अलावा अगर पैर में चक्र, कमल, शंख और आसन का निशान होता है उसे आजीवन सुख सुविधा मिलती है। ऐसे लोगों के घर में हमेशा लक्ष्मी का सदा वास रहता है।

ऐसे व्यक्तियों का होता है समाज में खूब मान-सम्मान

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर आपके हाथों या पैरों में छत्र, मछली, या वीणा जैसे मिलते जुलते निशान बनते हुए दिखाई दें तो वह व्यक्ति उत्तम और बहुत मान-सम्मान प्राप्त करने वाला व्यक्ति बनता है।