बेहद पुण्यकारी मानी जाती हैं सोमवती अमावस्या, भूलकर भी ना करें आज ये काम

हिंदू धर्म में अमावस्या का खास महत्व माना जाता हैं जिसमें पितरों के सम्मान में भोग लगाकर दान-पुण्य किया जाता हैं। हर साल पूरी 12 अमावस्या आती हैं जिसमें से सोमवार को आने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता हैं। इस अमावस्या का बाकी अमावस्या से ज्यादा महत्व माना जाता है। आज के दिन किए गए अच्छे काम आपको अपार पुण्य की प्राप्ति करवाते हैं। लेकिन इसी के साथ ही आज के दिन कुछ ऐसे काम भी बताए गए हैं जो नहीं किए जाने चाहिए क्योंकि ये काम आपके जीवन में दुर्भाग्य लाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

तामसिक भोजन न करें

सोमवती अमावस्या के दिन तामसिक भोजन जैसे लहसुन, प्याज, शराब, नशीले पदार्थ आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इसे भगवान व पितरों का अपमान माना जाता है।

देर तक ना सोएं

अमावस्या के दिन देर तक सोने की बजाए सुबह जल्दी उठकर भगवान की अराधना करें। दिन के समय भी सोने से बचें। इससे शरीर में रोग आते हैं और साथ ही इसका असर आर्थिक स्थिति पर भी पड़ता है।

लड़ाई झगड़ा न करें

घर की सुख-समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो भूलकर भी इस दिन लड़ाई-झगड़ा ना करें। मान्यता है कि इस दिन घर में अशांति का माहौल हो तो उससे पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आती है।

कपड़े ना धोएं

भूलकर भी इस दिन कपड़े ना धोएं क्योंकि इससे घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ जाती है। खासतौर पर इस दिन साबुन से कपड़े नहीं धोने चाहिए।

बाल और नाखून ना काटें

मान्यता है कि इस दिन बाल व नाखून भी नहीं काटने चाहिए। इससे ना सिर्फ धन की हानि होती है बल्कि पैसों व सुख-शांति का भी नाश होता है।

सरसों के तेल का यूज

शास्त्रों के मुताबिक, इस दिन भोजन ही नहीं बल्कि मालिश के लिए भी सरसों के तेल का इस्तेमाल करना भी वर्जित होता है। मान्यता है कि इससे धन हानि होती है।

बुजुर्गों का अपमान ना करें

वैसे तो बुजुर्गों का कभी भी अपमान नहीं करना चाहिए लेकिन सोमवती अमावस्या के दिन खासतौर पर उनका सम्मान करें। नहीं तो घर की सुख-समृद्धि का नाश होगा और कलह-कलेश भी बढ़ेगा।