वास्तु के अनुसार हर वास्तु की अपनी ऊर्जा होती हैं जो व्यक्ति के जीवन को प्रभावित करती हैं। जी हां, आपके द्वारा काम में ली गई चीजों का सकारात्मक और नकारात्मक असर आपके जीवन पर पड़ता हैं। खासतौर से उधार में ली गई चीजों का। जी हाँ, उधार में ली गई चीजें आपके जीवन की परेशानियों का कारण बन सकती हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजों की जानकारी लेकर आए हैं जो आपके जीवन की खुशियों को छीन सकती हैं।
ये वस्तु लाती है दुर्भाग्य
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी दूसरों के कपड़े नहीं पहनने चाहिए और न ही अपने कपड़े देने चाहिए। कहा जाता है कि दूसरों के कपड़े पहनने से उनकी नेगेटिव एनर्जी हमारे अंदर आने लगती है। इसलिए हमेशा दूसरों के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। लेकिन अगर कभी किसी जरूरी काम के लिए या किसी शुभ कार्य के लिए जा रहे हैं तो भूलकर भी दूसरों के कपड़े न पहनें। यह दुर्भाग्य लेकर आता है। इससे बनने वाले कार्य भी बिगड़ सकते हैं। साथ ही मेंटल स्ट्रेस भी बढ़ता है। पैसों का होता है नुकसान
वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर कभी किसी से कलम मांगे तो उसे तुरंत ही लौटा दें। क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हम किसी से कलम ले लेते हैं और फिर उसे वापस नहीं करते। अन्यथा जीवन में इससे आर्थिक समस्याएं बढ़ जाती हैं। साथ ही निवेश संबंधी मामलों में भी पैसों का नुकसान होता है। इसलिए ध्यान रखें कि यदि आपको कभी किसी काम के लिए किसी से कलम लेना भी पड़ जाए तो काम होने के बाद तुरंत उसे लौटा दें।आर्थिक स्थिति हो जाती है खराब
वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी किसी दूसरे का दूसरों का बेडरूम नहीं प्रयोग करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से वास्तु दोष बढ़ता है। इससे व्यक्ति के जीवन में हर तरफ निराशा ही निराशा होती है। साथ ही धन संबंधी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। कहा जाता है कि कई बार तो ऐसे हालात हो जाते हैं कि दूसरों से लिया हुआ कर्ज लौटा पाना मुश्किल हो जाता है। दिन-ब-दिन आर्थिक स्थिति खराब होती जाती है। कार्यक्षेत्र हो या फिर परिवार हर जगह वाद-विवाद होता है। यानी कि लाइफ पूरी तरह से अनस्टेबल हो जाती है।