Chaitra Navratri Festival 2018 - नवरात्रा के दौरान किए गए ये टोटके दिलातें है संकटों से मुक्ति

व्यक्ति को अपने जीवन में कई परेशानियों और संकटों का सामना करना पड़ता हैं। इनसे उबरने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। लेकिन इसी के साथ ही व्यक्ति इन समस्याओं और संकटों से उबरने के लिए कई ज्योतिषीय उपायों का भी सहारा लेते हैं। और इन उपायों को करने का नवरात्रा से उचित समय नहीं हो सकता। क्योंकि नवरात्रा के दिनों में मातारानी अपने भक्तों पर विशेष कृपा बनाये रखती हैं और भक्तों द्वारा किये गए उपायों का फल प्रदान करती हैं। तो आज हम आपको नवरात्रा के दिनों में किये जाने वाले कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको संकटों से दूर रखें।

* अष्टमी या नवमी के दिन घर पर कन्या भोज करें। उन्हें स्वादिष्ट खाने के साथ उनका पसंदीदा उपहार भी दें।

* शादी में बाधा आ रही हो तो नवमीं के दिन एक लाल साड़ी और मेहंदी मां दुर्गा को चढ़ाएं। ये उपाय किसी से न बांटें।

* नवरात्रि के मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में 1 लाल झंडा चढ़ाएं। इससे किसी भी तरह के नुकसान से बचाव होता है।

* पैसों से जुड़ी मुश्किलों से छुटकारे के लिए नवरात्रि में रोज दुर्गा सप्तशती के 11वें अध्याय का पाठ करें।

* देवी दुर्गा को सुबह-शाम नियम से गुगुल या धूप की धूनी दें, वे खुशबू से प्रसन्न होती हैं और सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

* दुर्गा मां की पूजा करते वक्त सात इलाइची और मिश्री का भोग उन्हें लगाएं। इससे आर्थिक लाभ होगा।

* नवरात्र के दिनों में घर पर कमल पर बैठी हुई माता लक्ष्मी की तस्वीर ले आएं। ऐसा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है।

* किसी भी एक दिन अपने घर कमल का फूल ले आएं। कमल का फूल माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय होता है इससे घर में आ रही धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती है।