नवरात्रि के इन नौ दिनों को बहुत ही पावन माना जाता हैं और इसलिए इन दिनों में सभी शुभ काम प्रारंभ किए जाते हैं। नवरात्रि के ये नौ दिन मातारानी की कृपा प्राप्त करवाते हैं और जीवन के कष्टों को दूर करते हैं। आज नवरात्रि का अंतिम दिन हैं, ऐसे में आपके पास मातारानी को प्रसन्न करने का आज आखिरी मौका हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप मातारानी को पप्रसन्न कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टोटकों के बारे में।
* नवरात्र के दौरान घर की चौखट पर नींबू बांध दें। ये टोटका ना सिर्फ आपको और आपके घर को बुरी नजर से बचाएगा बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी ठीक रखेगा।
* माता के मंदिर में अपने साथ 21 केले लेकर जाएं। मंदिर पहुंचकर माता को केलों का भोग लगाएं। भोग लगाते समय देवी दुर्गा के मन्त्रों का जप करें।
* अगर संतान के संबंध में कोई समस्या आ रही है तो देवी को पान का पत्ता अर्पित करें। पत्ता टूटा नहीं होना चाहिए।
* मुक़दमे से जुडी परेशानियों को दूर करने को दूर करने के लिए, शत्रु और कर्ज से छुटकारा पाने के लिए मां दुर्गा के सामने गुग्गल की सुगंध वाला धुप जलाएं।
* सभी तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए नवरात्र में देवी के सामने अखंड दीपक जलाएं। अखंड दीपक यानी दीपक पुरे नौ दिन जलते रहना चाहिए।
* अगर किसी व्यक्ति के विवाह में कोई बाधा आ रही है तो उसे माँ दुर्गा को पीले फूलों की माला चढ़ानी चाहिए।
* धन की कमी दूर करने के लिए माँ दुर्गा को 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाएं।
* माँ दुर्गा को धुनि की खुशबू बहुत पसंद हैं। नवरात्र में सुबह-शाम लोबान, गूगल में चन्दन पाउडर मिलाएं और गोबर के कंडों को जलाकर घर में धूनी अवश्य करें।
* धन संबंधी बाधाओं से मुक्ति के लिए नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती के 11 वें अध्याय का पाठ करें।
* नवरात्रि के मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में 1 लाल ध्वजा का दान करें।
* जिन लड़कियों की शादी में बाधाएं आ रही हैं, वे नवरात्रि की नवम तिथि पर एक लाल साडी, हल्दी, सिंदूर और मेहंदी माँ दुर्गा को चढ़ाएं। ये उपाय गुप्त रूप से करें, किसी को बताए नहीं।
* नवरात्रि में सप्तमी तिथि को व्रत रखें और केले का पौधा किसी मंदिर में लगाएं।
* नवरात्रि में अष्टमी तिथि या नवमी तिथि पर घर में कन्याओं को भोजन कराएं। साथ ही दक्षिणा में कोई उपहार दें।
* नवरात्र के दौरान कुछ भी काले रंग का पहनने से बचें क्योंकि ये आपको और ज्यादा खर्चीला बना देगा।