भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत देती है छिपकली

छिपकली एक ऐसा जानवर है जो हर घर की दीवारों पर आसानी से दिख सकती है। इनके घर में होने से भी शगुन और अपशगुन को जाना जाता है। भविष्य में क्या होगा इस बारे कुछ कहना मुश्किल है लेकिन जानवरों को देखकर यह पता लगाया जा सकता है की उनकी वजह से क्या अच्छा होगा और क्या बुरा। घरों में आमतौर पर पाई जाने वाली छिपकली भी भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारे में संकेत करती है। तो आइये जानते है छिपकली के शगुन और अपशगुन के बारे में.....

# नए घर में प्रवेश करते समय यदि गृहस्वामी को छिपकली मरी हुई व मिट्टी लगी हुई दिखाई दे तो उसमें निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं, ऐसा शगुन शास्त्र में लिखा है। इस अपशगुन से बचने के लिए पूरे विधि-विधान से पूजन करने के बाद ही नए घर में प्रवेश करना चाहिए।

# शगुन शास्त्र के अनुसार दिन में भोजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे शीघ्र ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है या फिर कोई शुभ फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि ये घटना बहुत कम होती है क्योंकि छिपकली अधिकांश रात के समय बोलती है।

# छिपकली अगर माथे पर गिरती है तो संपत्ति मिलने की संभावना बढ़ जाती है, और यदि छिपकली आपके बालों पर गिरती है, इसका मतलब मृत्यु सामने खड़ी है।

# दाहिने कान पर छिपकली का गिरना यानी आभूषण की प्राप्ति होगी। बाएं कान पर छिपकली का गिरना यानी आयु वृद्धि और यदि नाक पर छिपकली गिरना यानी जल्द ही भाग्योदय होगा।

# भौंह पर छिपकली गिरना यानी धन हानि, और यदि दाहिनी आंख पर छिपकली गिरने का मतलब किसी दोस्तत से मुलाकात होगी। बाईं आंख पर छिपकली गिरने का मतलब जल्दख ही कोई बड़ी हानि होगी।

# दाहिनी भुजा पर छिपकली गिरे तो धन लाभ मिलता है। बायीं भुजा पर छिपकली गिरने से संपत्ति छिनने की आशंका बढ़ती है। दाहिनी हथेली पर छिपकली गिरने से कपड़े मिलते हैं। बाईं हथेली पर छिपकली गिरने पर धन की हानि होती है।

# कमर के बीच में अगर छिपकली गिरे तो आर्थिक लाभ मिलता है। पीठ पर दाहिनी ओर छिपकली गिरने से सुख मिलता है जबकि बाईं तरफ छिपकली गिरने का मतलब रोग का दस्तक देना है। पीठ पर बीच में अगर छिपकली गिरती है तो घर में कलह होती है।