कुंवारे लड़के लड़कियों के लिए खुशखबरी, 90 दिन में होगी शादी अगर करेंगे ऐसा

क्या आपने कभी ऎसे पेड़ के बारे में सुना है जो शादियां करवाता हो, नहीं न पर आज हम आपको एक ऐसे पेड़ के बारें में बताने जा रहे है जो शादियां करवाता है। कोई विश्वास करे न करे, लेकिन बिहार के मुंगेर जिल के जमालपुर में कुछ ऎसा ही नजारा देखने को मिलता है।

यहां के स्थानीय निवासियों का मानना है कि यहां की काली पहाड़ी पर स्थित काली मां के मंदिर के बगल में एक वट वृक्ष है जिस पर कुंवारे लड़के ईट या ईट का टुकड़ा लाल कपड़े में बांध कर मन्नत मांगते हैं तो 90 दिन के भीतर उनकी शादी पक्की हो जाती है। कुंवारों के लिए यह वट वृक्ष वरदान बन चुका है।

कुंवारे लड़के लड़कियों के लिए यह वृक्ष एक वरदान बन गया है, शादी करवाने वाले इस वट वृक्ष से सिर्फ कुंवारे लड़के ही नही बल्कि कुंवारी लड़कियां भी मन्नत मांगने आती हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार पहले यहां आने वाले लोगों की संख्या कम थी लेकिन जैसे जैसे लोगो की मन्नतें पूरी होती गई यहाँ पर संख्या दर्जनों में पहुंच गई। यह चमत्कारी पेड़ शादी वाला पेड़ के नाम से भी प्रसिद्ध है।