रक्षाबन्धन का त्यौहार हर साल सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस बार पूर्णिमा 26 अगस्त को है। ज्योतिष के अनुसार रक्षाबन्धन वाले दिन शुभ समय में पंचक काल भी रहेगा। तो इस बार राखी को पंचक में ही बंधना पड़ेगा। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 30 अगस्त तक रहेगा। शास्त्रों में पंचक को अशुभ माना जाता है। जो रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व यानि 25 अगस्त से प्रारंभ होकर दिनांक 30 अगस्त तक रहेगा। तो आइये जानते है राखी बांधने का शुभ समय के बारे में...
* राखी बांधने का शुभ समय
रक्षाबंधन में राखी बांधने का मुहूर्त 26 अगस्त सुबह 7:43 मिनट से दोपहर 12:28 मिनट तक रहेगा। इसके बाद 02:03 फिर शुरु हो जाएगा। उसके बाद 03:38 पर शुरु हो जाएगा। फिर 05:25 मिनट पर पूर्णिमा खत्म हो जाएगी।