आज सोमवार का दिन हैं जो कि भोलेनाथ को समर्पित होता हैं। आज के दिन की गई शिवजी की पूजा आपकी मनोकामनाओं की पूर्ती करवाती हैं। सोमवार का दिन भगवान् शिव का आशीर्वाद आसानी से पाया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शिवजी को प्रसन्न कर आपकी मनोकामनाओं की पूर्ती करवाते हैं। तो आइये जानते है इन उपयों के बारे में।
ये उपाय कर देगा सारे रोगों का नाश
अगर व्यक्ति कई बीमारियों से ग्रसित हो तो उसे सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से भोलेनाथ की कृपा से सभी रोगों का नाश होता है। इसके साथ ही सोमवार के दिन भगवान शिव के ‘दारिद्रदहन शिव स्तोत्र’ का पाठ करने से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती है।
अकारण भय नाश के लिए करें ऐसा
अगर किसी के मन में अकारण ही भय बना रहता हो तो उन्हें सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव के ‘शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। साथ ही इसके प्रभाव से व्यक्ति के मन में व्याप्त सभी प्रकार के भय दूर हो जाते हैं।
इस दिशा में मुंह करके करें पूजा
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके भगवान शिव की पूजा की जाए तो यह अत्यंत शुभ होता है। भोलेनाथ इससे अत्यंत प्रसन्न होते हैं। मान्यता है कि यदि कोई श्रद्धालु नियमित रूप से प्रत्येक सोमवार को उत्तर दिशा की ओर मुंह करके शिव मंत्र ‘ऊं नम: शिवाय’ का श्रद्धानुसार 11, 21, 51 या 108 बार जप करता है तो शिवजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
सोमवार को ऐसे करें शिव का अभिषेक
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें। मान्यता है कि ऐसा करने से तनाव दूर होता है। साथ ही दिमाग तेज होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है। जातक कार्यक्षेत्र में दिन-दूनी-रात चौगुनी तरक्की करता है।
इस उपाय से होगा लाभ ही लाभ
अगर जीवन में आर्थिक समस्याएं घेरे रहती हों तो सोमवार के दिन भगवान शिव का विधिवत पूजन करें। इसके बाद भगवान शिव के ‘ शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबधी सभी समस्याएं दूर होती है। अचानक धनलाभ के योग बनते हैं।