आज प्रात: से ही हर काम की हड़बड़ी मची रहेगी। किसी भी काम को करने में आप अकेले ही चलना चाहेंगे और अन्य लोगों का सहयोग लेने में थोड़ी परेशानी रहेगी। कानूनी समस्याओं को लेकर आप थोड़ा सा परेशान रहेंगे और कोई उचित रास्ता निकालने की कोशिश करेंगे। वाहन सम्बन्धी सुख-सुविधा रहेगी परन्तु उससे सम्बन्धित समस्याएं भी रहेंगी। किसी मामले में आपकी छवि करने की चेष्टा चल रही है। आपने सावधानी नहीं बरती तो आपके खिलाफ आक्षेप बने रहेंगे। इस समय आपके दिए हुए तर्क सही सिद्ध हो जाएंगे। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे। माता के लिए समय थोड़ा कठिन चल रहा है। स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां यथावत बनी रहेंगी। घरेलू मामलों में आपका उलझना ठीक नहीं है। जीवनसाथी को लेकर मन में जो दुविधाएं चल रही हैं, उनका निराकरण होने ही वाला है।