झाड़ू से जुड़ी इन बातों का ध्यान रख करें लक्ष्‍मीजी को प्रसन्न, गलतियां पड़ सकती हैं भारी

घर की साफ़-सफाई में झाड़ू का कितना महत्व होता हैं यह तो सभी जानते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि आपके घर की खुशियों का नाता भी झाड़ू से होता हैं। जी हां, शास्‍त्रों में झाड़ू को मां लक्ष्‍मी का रूप माना गया हैं और वास्तु में इसके इस्तेमाल से जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं। झाड़ू से जुड़ी कुछ गलतियां मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं जिससे घर पर आर्थिक संकट का खतरा मंडराता रहता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको झाड़ू से जुड़ी उन बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।

सूर्यास्‍त के बाद न करें ऐसा

कुछ लोगों के अंदर सफाई को लेकर इतना फितूर रहता है कि वे शाम के वक्‍त भी झाड़ू लगाना शुरू करते हैं। अगर आपको झाड़ू लगानी भी है तो सूर्यास्‍त से पहले ही लगा लें। दिन ढल जाने के बाद झाड़ू लगाना बहुत ही अशुभ माना जाता है। आपके द्वारा ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं और घर में दरिद्रता पांव पसारने लगती है, इसलिए भूलकर भी ऐसा न करें।

नई झाड़ू खरीदने के लिए यह दिन सबसे सही

वास्‍तुशास्‍त्र में भी झाड़ू का विशेष महत्‍व बताया गया है। अगर आपकी पुरानी झाड़ू खराब हो गई है और आपको नई झाड़ू खरीदनी है तो उसके लिए सबसे उपयुक्‍त दिन शनिवार का होता है। शनिवार के दिन झाड़ू खरीदने से मां लक्ष्‍मी के साथ-साथ शनिदेव भी प्रसन्‍न होते हैं। इसलिए अब से आपको जब भी नई झाड़ू लानी हो तो आप शनिवार को ही लाएं।

झाड़ू रखने की सही दिशा

वास्‍तु के हिसाब से झाड़ू को रखने की सही दिशा दक्षिण, पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम होती है। आप अपने घर में जब भी झाड़ू को रखें तो इसी दिशा में रखें। एक बात का और ध्‍यान रखें कि झाड़ू को कभी भी खड़ा करके न रखें। यह भी माना जाता है कि वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि झाड़ू को कभी भी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए।

झाड़ू को रखें छिपाकर

वास्‍तु में बताया गया है कि झाड़ू को हमेशा छिपाकर रखना चाहिए। झाड़ू को कभी भी ऐसे स्‍थान पर भूलकर भी न रखें कि जहां आते-जाते लोगों की नजरें पड़ें। या फिर बाहर के लोगों की नजर में झाड़ू आए। माना जाता है कि अगर झाड़ू पर सबकी नजर पड़ती है तो आपके घर की बरकत को लोगों की नजर लग जाती है। ऐसे में आपको धन की भारी हानि हो सकती है।

समय रहते बदल दें झाड़ू

अक्‍सर लोगों के घरों में देखने को मिलता है कि लोग टूटी हुई और घिसी हुई झाड़ू का प्रयोग कई दिन तक करते रहते हैं। मगर यह सही नहीं माना जाता है। वास्‍तु कहता है कि झाड़ू के टूट जाने पर समय से नई झाड़ू ले आना चाहिए। झाड़ू अगर घिस जाए तो उसे हटा देना चाहिए। टूटी झाड़ू से अगर घर की सफाई की जाए तो इसे बहुत ही बड़ा अपशगुन मानते हैं। ऐसा करना परेशानियों को निमंत्रण देने जैसा माना जाता है।

भूल से भी न करें ऐसा

कुछ लोग ऐसे होते हैं कि झाड़ू को एक किनारे करने के लिए पैर से ही खिसका देते हैं। ऐसा करना पूरी तरह से गलत है। ऐसा करना मां लक्ष्‍मी का अनादर माना जाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कभी भी किसी को झाड़ू से मारना नहीं चाहिए। धार्मिक मान्‍यताओं में ऐसा करना बेहद दोषपूर्ण माना गया है।