पोषक तत्वों से भरपूर दूध को बेहतरीन आहार माना जाता हैं जो सेहत के लिए गुणकारी साबित होता हैं। आध्यात्मिक रूप से भी दूध का उपयोग देवी-देवताओं के पूजन के लिए किया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्योतिष विद्या में भी दूध का बड़ा महत्व होता हैं जो आपकी कई परेशानियों को दूर करने का काम करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए दूध के उपायों से जुड़ी ऐसी जानकारी लेकर आए हैं जो समस्याओं का निदान करते हुए घर में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
पॉजीटिव एनर्जी के लिए
घर में नकारात्मकता फैलने से लड़ाई-झगड़े व तनाव भरी स्थिति रहती है। साथ ही किसी भी कार्य में जल्दी सफलता नहीं मिलती है। इसके लिए एक बर्तन में 1/2 लीटर दूध और 19 बूंदे शहद मिलाएं। फिर उसे घर की छत से नीचे आते हुए उस दूध के छींते पूरे घर पर मारें। उसके बाद घर से बाहर आकर दूध के बर्तन को चौराहे पर रख बिना पलटे वापिस आ जाएं। इस उपाय को लगातार 21 दिनों तक सूर्यास्त के समय करें। इससे घर की शुद्धि होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
ग्रहों की शांति
दूध को चंद्रमा का कारण माना जाता है। ऐसे में हर सोमवार शिवलिंग पर दूध चढ़ाने से कुंडली के सभी बुरे प्रभाव दूर होते हैं। ऐसे में जीवन की परेशानियां दूर होकर खुशियों का आगमन होता है।
धन हानि से रहेगा बचाव
एक लोटे में जल व थोड़ा सा कच्चा दूध भरकर उसे सिरहाने पर रख कर सोएं। सुबह नहाकर व साफ कपड़े पहने कर उस दूध को कीकर के वृक्ष को अर्पित करें। इससे निरंतर धन हानि से बचाव होने के साथ घर में पैसा टिकने लगेगा। साथ ही आय के नए स्त्रोत बनेंगे।
रिश्ते में आएगी मिठास
पति-पत्नी में लड़ाई-झगड़े व तनाव रहने से घर का माहौल खराब हो जाता है। इस समस्या से परेशान लोग हर वीरवार को कच्चे दूध में चुटकीभर हल्दी मिलाकर पीपल को अर्पित करें। उसके बाद पेड़ पर कुमकुम, गुड़ व चावल चढ़ाएं। इस उपाय को सूर्योदय के समय करें। पीपल में श्री विष्णु का वास होता है। ऐसे में इसे करने से उनकी कृपा होने के साथ रिश्तों में मिठास आएगी।
नजर उतारने के लिए
नजर लग जाने से जीवन में बहुत सी परेशानियां होने लगती है। इसके लिए एक बाउल में 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध, 5 छोटे चम्मच देसी घी, 1 बड़ा चम्मच आक के जड़ की राख मिलाएं। फिर इसे नजर लगे व्यक्ति के सिर से लेकर तलवों कर मलें। बाद में गुनगुने पानी से नहा लें। इसे नजर उतरने में मदद मिलेगी। इस बात का खास ध्यान रखें कि मसाज सिर से शुरु करनी है।
अगर बच्चा दूध ना पीएं
छोटे बच्चे के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए दूध बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में अगर आपका बच्चा इसे ना पीएं तो थोड़े से कच्चे दूध को बच्चे के सिर से 7 बार घुमाकर कुत्ते को पिला दें। इससे उसपर लगी नजर दूर हो जाएगी। साथ ही बच्चा दूध पीने लगेगा।
बच्चों में एकाग्रता शक्ति बढ़ाने के लिए
अगर आपका बच्चा भी पढ़ने में आना-कानी करता है तो उन्हें दूध से स्नान करवाएं। इसके लिए उसके नहाने के पानी में 2 बड़े चम्मच कच्चा दूध मिलाएं। इससे उनकी एकाग्रता शक्ति बढ़ेगी। ऐसे में उनका मन शांत होकर स्मरण शक्ति तेज होगी। साथ ही पढ़ाई अच्छे से मन लगेगा।