इस कोरोनाकाल में सभी के मन में एक भय व्याप्त हो चुका हैं जिससे उभरने के लिए मन में सकारात्मक भाव होना भी जरूरी हैं। ऐसे समय में भगवान कृष्णा के मंत्र आपका साथ देने का काम करेंगे। शास्त्रों में कृष्णा से जुड़े कुछ ऐसे मंत्र बताए गए हैं जो महामारी की परेशानियों का अंत करते हैं और आपके कष्टों का निवारण करते हैं। इन मंत्रों से जीवन के बड़े से बड़े कष्ट का सामना करने में मदद मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इन कृष्ण मंत्रों के बारे में।
यदि विपत्ति आए तो जपें यह मंत्र
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर जीवन में कभी भी अचानक कोई बड़ी परेशानी आ जाए तो कन्हैया के मंत्र ‘हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन। आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।’ का जप करना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें कि इसका जप करते समय मंत्र की विधि का पालन करना न भूलें।
ऐसे जपें अचानक आयी मुसीबत दूर करने का मंत्र
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अचानक आई विपत्ति दूर करने के लिए बताए गये मंत्र का कम से कम से कम 108 बार स्वयं जप करना चाहिए। मान्यता है कि अगर पूरी श्रद्धा और निष्ठा से इस मंत्र का जप किया जाए तो कन्हैयाजी की कृपा मिलती है। मंत्र को सिद्ध करने के लिए कम से कम 51,000 जप व दशांश 5,100 जप अथवा आहुतियां आवश्यक हैं। यदि सवा लाख जप और उसका दशांश हवन करते हैं तो इसे अतिउत्तम माना गया है। लेकिन ध्यान रखें जप पूरी श्रद्धा और भाव से किया जाना चाहिए।
रोग नाश के लिए जपें यह मंत्र
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर किसी रोग से परेशान हों या फिर कोई बीमारी बार-बार परेशान करे तो कन्हैया के मंत्र ‘ऊं नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठ मेधसे। सर्व व्याधि विनाशाय प्रभो मामृतं कृधि।’ का जप करना चाहिए। लेकिन ध्यान रखें इस मंत्र का जप प्रतिदिन प्रातःकाल उठते ही बिना किसी से कुछ बोले, 3 बार करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से रोग का नाश होता है। साथ ही बार-बार परेशान करने वाली बीमारी से भी धीरे-धीरे राहत मिलने लगती है।
अचानक आने वाले संकट समाधान के लिए
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अचानक आए संकट के निदान के लिए कन्हैयाजी के मंत्र ‘कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने। प्रणतः क्लेश नाशाय गोविंदाय नमो नमः’ का जप करना चाहिए। कहते हैं कि द्रौपदी जब भी संकट में आती थीं तो सबसे पहले कन्हैया को ही पुकारती थीं और वह उनके कष्टों का नाश करते थे। चीरहरण की बात हो या दुर्वासा ऋषि के 60 हजार शिष्यों संग वन में उनके अतिथि बन जाने पर भोजन कराने का संकट। माता द्रौपदी ने कन्हैया को पुकारा और उनके सारे कष्ट दूर हो गए।
इस तरह से ही जपें कन्हैया के मंत्र
मंत्र पढ़ते समय माता द्रोपदी का ध्यान करें। इसके बाद बताए गये मंत्र का 7 बार जप करें। लेकिन अगर जीवन में बार-बार परेशानी लगी ही रहती हो तो नियमित रूप से 108 बार जप करना चाहिए और ऐसी आस्था रखनी चाहिए कि कन्हैया आपकी मदद करने जरूर आएंगे और आपको सारी परेशानियों से राहत दिलाएंगे। अगर आस्था और निष्ठा सच्ची हो तो श्रीकृष्ण अपने भक्तों की पुकार जरूर सुनते हैं।