शुक्र ग्रह 29 जून 2025 को वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं और अब 26 जुलाई 2025 तक वे इसी राशि में विराजमान रहेंगे। वृषभ शुक्र की ही राशि है और जब भी शुक्र अपनी ही राशि में आते हैं, तो मालव्य योग का निर्माण होता है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बेहद शुभ और फलदायक माना जाता है। इसका असर कुछ खास राशियों पर बहुत सकारात्मक पड़ता है। प्रेम, भौतिक सुख-सुविधाएं और रोमांस का प्रतिनिधित्व करने वाला शुक्र इन राशि वालों की जिंदगी में खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वो भाग्यशाली राशियां—
मेष राशिइस राशि के जातकों के लिए धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। जिन लोगों ने पहले निवेश किया था, अब उन्हें मुनाफा मिल सकता है। आपके कार्यों को सामाजिक मान्यता और सराहना मिल सकती है। अगर आप पैतृक व्यवसाय से जुड़े हैं, तो जुलाई आपके लिए सुनहरा समय साबित हो सकता है। प्रेम जीवन में भी खुशहाली आएगी। पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने या कोई खास वक्त बिताने का प्लान भी बन सकता है।
वृषभ राशिशुक्र ग्रह खुद आपकी राशि के स्वामी हैं और आपके प्रथम भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आ सकता है। मानसिक रूप से आप पहले से कहीं ज़्यादा सकारात्मक महसूस करेंगे। आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगेगी, जिससे कर्ज या उधार चुकता करने में मदद मिलेगी। अगर आप नई नौकरी या विदेश यात्रा की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए उम्मीदों से भरा हो सकता है। कुछ लोगों को जीवनसाथी भी मिल सकता है — यानी शादी के योग भी बन रहे हैं।
मकर राशिइस राशि के लिए जुलाई नए अवसरों की बारिश लेकर आ सकता है। शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू सकते हैं और समाज में आपकी पहचान और प्रभाव बढ़ सकता है। प्रभावशाली लोगों से मुलाकात के कारण भविष्य में बड़े लाभ मिलने की संभावना है। नौकरी करने वालों की मेहनत को सराहा जाएगा और हो सकता है आपको प्रशंसा या पदोन्नति भी मिले। सेहत में भी सुधार के संकेत मिलेंगे। कुछ लोग इस समय अपने परिवार के साथ किसी शांत और सुकून भरे हिल स्टेशन पर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह लेख धार्मिक मान्यताओं और पंचांग आधारित जानकारी पर आधारित है। किसी विशेष निर्णय या अनुष्ठान से पहले योग्य पंडित या ज्योतिषी से परामर्श अवश्य लें।