जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा होना बहुत जरूरी हैं ताकि कभी भी अन्न-धन की कमी का सामना ना करना पड़े। देखा जाता हैं कि कई लोग मेहनत करने के बावजूद संपत्ति का सुख नहीं ले पाते हैं। ऐसे में लोगों को जरूरत होती हैं कुंडली में कमजोर ग्रह को मजबूत बनाते हुए मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने की। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं किस तरह करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न।
ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजाहिंदू धर्म के अनुसार, शुक्रवार का दिन देवी लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में हर शुक्रवार मां लक्ष्मी की पूजा करें और देसी घी या तिल के तेल का दीपक जलाएं। साथ ही मां को हल्दी और कुमकुम, गुलाब के फूल का भोग लगाएं। अगरबत्ती से जलाएं और आरती गाएं। साथ ही दूध और गुड़ से बनी मिठाइयों को प्रसाद के रूप में बांटें। इससे घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आएगी और धन संबंधी परेशानियां भी दूर होंगी।
धन के वास्तु उपायवास्तु में उत्तर दिशा को भगवान कुबेर कहा जाता हैं। ऐसे में तिजोरी और अलमारी को यहीं रखें। साथ ही कुबेर यंत्र, मां लक्ष्मी और कुबेर देव की मूर्ति भी रखें। मान्यता है कि इससे रुका हुआ धन वापिस आ जाता है और घर में अन्न-धन की प्राप्ति होती है।
फेंगशुई धन के उपायफेंगशुई में घर की दक्षिण-पूर्व दिशा को धन की दिशा कहा जाता है। ऐसे में यहां हमेशा साफ-सफाई रखें। साथ ही इस दिशा को हरे पौधे से सजाएं। इससे जीवन की समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।
इन उपायों से होगा फायदा- घर में कलह के कारण देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं इसलिए घर का माहौल हमेशा खुशनुमा रखें।
- कभी भी घर की महिलाओं का अपमान न करें।
- कभी किसी का झूठा मत खाओ। इससे घर में दरिद्रता आती है।
- रविवार को छोड़कर बाकी दिन तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं। साथ ही रोज शाम को तुलसी के सामने देसी घी या तेल का दीपक जलाकर प्रार्थना करें।
- मां लक्ष्मी का वास सदैव स्वच्छ स्थान पर होता है। ऐसे में घर की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें।
- अपनी कमाई में से कुछ हिस्सा गरीब व जरूरतमंदों को जरूर दान करें।
- सच्चे मन से श्रीसूक्त का नियमित पाठ करें।