सावन समाप्ति से पहले जरूर ले आए घर में ये चीजें, अगले दिन से ही दिखने लगेंगे चमत्कार

सावन का पूरा महीना लोग भगवान शिव की भक्ति में तल्लीन रहते हैं, क्योंकि सभी भगवान शिव की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं। भगवान शिव तो अपने भक्तों के लिए कुछ भी कर सकते हैं और शिव भी प्रसन्न होकर अपनी कृपा बरसाते हैं। सावन के इस पवित्र महीने में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए कई चीजें की जाती हैं। लेकिन आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रह हैं जिनको सावन के दिनों में घर में लाने से शिव की कृपा प्राप्त होती हैं। अगर आप अभी तक भी इन चीजों को नहीं लाए तो सावन समाप्त होने से पहले जरूर ले आए।

* रुद्राक्ष

रुद्राक्ष वृक्ष और फल दोनों ही पूजनीय हैं। मानव के अनेकों रोग, शोक, बाधा नष्ट करने की शक्ति रुद्राक्ष में है। रुद्राक्ष को विधान से अभिमंत्रित किया जाता है, फिर उसका उपयोग किया जाता है। रुद्राक्ष को अभिमंत्रित करने से वह अपार गुणशाली होता है। अभिमंत्रित रुद्राक्ष से मानव शरीर का प्राण तत्व अथवा विद्युत शक्ति नियमित होती है। सावन के महीने में किसी भी दिन इसे घर में लाकर मुखिया के शयनकक्ष में रखने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

* भस्म

भस्म भगवान शिव की परमप्रिय वस्तुओं में से एक है। इसे घर के मंदिर में उन के स्वरूप के साथ स्थापित करें।

* गंगा जल

रसोई में गंगा जल रखें। प्रतिदिन घर के मुख्यद्वार पर तुलसी पत्र डालकर इसका छिड़काव करें। कोई भी बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर सकेगी।

* त्रिशूल

घर के विशाल कक्ष में चांदी अथवा तांबे का त्रिशूल स्थापित करें। घर में सकारात्मकता का प्रभाव प्रबल रहेगा।

* लोटे में पानी

घर में जिस जगह पारिवारिक सदस्य सबसे ज्यादा समय व्यतित करते हों वहां तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें। लोटे में पानी भरना श्रेसकर रहेगा। घर में प्रेम और खुशहाली का माहौल बना रहेगा।

* डमरू

बच्चों के कमरे में डमरू रखने से उन पर किसी भी तरह का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता और उनकी प्रगती में कोई भी बाधा उत्पन्न नहीं होती।

* नंदी

घर की तिजोरी अथवा कैश बॉक्स में नंदी और गाय की चांदी की मूर्ति रखने से धन-धान्य के भंडार भरे रहते हैं।

* नाग

मुख्यद्वार के दोनों तरफ चांदी अथवा तांबे के नाग रखने से घर-परिवार में आ रही बाधाओं का नाश होता है।