सोमवार को इन उपायों से करें भगवान शिव को प्रसन्न, जीवन में आएगी खुशियां

आज सोमवार हैं और आज के दिन सभी भोले भंडारी अर्थात भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे रहते हैं ताकि उनका आशीर्वाद पाकर सभी मनोकामनाओं की पूर्ती कर जीवन में खुशियों का आगमन किया जा सकें। ऐसे में आज हम आपके लिए सोमवार को किए जाने वाले कुछ उपाय लेकर आए हैं जो शिव को प्रसन्न करने के साथ ही चंद्र ग्रह की स्थिति को भी मजबूत करते हैं। तो आइये जानते हैं सोमवार को किए जाने वाले इन उपायों के बारे में।

- सोमवार को सफेद वस्तु जैसे दूध, दही, कोई सफेद कपड़ा, चीनी आदि का दान करना चाहिए। आप खीर बना कर गरीबों में भी बांट सकते हैं।

- सोमवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां बनाकर खिलाने से धन, यश, वैभव और कीर्ति में वृद्धि होती है।

- जल में कुछ तिल मिलाकर 11 बेलपत्र के साथ शिवलिंग को अर्पित करें। साथ ही मान्यता है कि शिवलिंग पर हमेशा मिश्री अर्पित करने के बाद ही जल चढ़ाना चाहिए। दरअसल, इस तरह की गई पूजा ही आपकी विधि पूर्ण मानी जाती है।

- मान्यताओं के अनुसार, सोमवार को सफेद गाय को रोटी व गुड़ खिलाना चाहिए। इससे आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे।

- अच्‍छा जीवनसाथी पाने के लिए भी सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें और व्रत रखें। कम से कम 16 सोमवार का व्रत तो अवश्य करें।

- सोमवार के दिन चंद्र ग्रह के अनुकूल सफेद खाद्य पद्धार्थ जैसे दूध व दूध से बनी चीजें, चावल, सफेद तिल, अखरोट-मिश्री, बर्फी का सेवन करना चाहिएं।

- दांपत्य जीवन में परेशानी आ रही हो या विवाह में बाधा आ रही हो तो सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं।