आज काम-काज में अचानक ही बाधाएं और अड़चनें आएंगी। आपको इसका कारण समझ में नहीं आएगा। आज खर्चा भी होगा और रुकावटें भी बनी रहेंगी। घर-परिवार की कलह ही परेशानियों का कारण रहेगा। आज आपको घर व बाहर चैन नहीं पड़ेगा। काम-काज पर दबाव बढ़ रहा है इसे कम करने के लिए आप किसी की मदद ले सकते हैं। किसी खास मामले में प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और साहसिक निर्णय ले सकते हैं, परिणाम अभी बाद में आएंगे। खाने-पीने में अत्यंत सावधानी बरतें। भोजन व पानी में अशुद्धि के कारण कष्ट हो सकता है। रक्तचाप या पाइल्स जैसी समस्या परेशान करेगी। संध्या के बाद दैनिक आय में अचानक बढ़ोत्तरी होगी। गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम