विवाद की स्थितियों से दूर रहने में ही भलाई है। जितना अधिक आशावादी रहेंगे, उतना ही आप जीत में रहेंगे। आज दोपहर तक स्थितियां अच्छी हैं, धनप्रदायक हैं। जेवर, कपड़े इत्यादि के मामले में रुचि ले सकते हैं। शाम तक कोई साहसभरा निर्णय लेने की जरूरत पड़ सकती है, आपको आवश्यक सहयोग मिल जाएगा। आपके किसी निर्णय की आलोचना हो सकती है, सावधानी के साथ काम करने में ही सार है। आज आपका कार्य कौशल विशेष परिणाम दे सकता है। आपको दिया गया उत्तरदायित्व अच्छी तरह से निभाएंगे। अन्य लोगों का सहयोग मिल सकता है। शत्रुओं को लेकर मन में परेशान रहेंगे। भाग्य आपका साथ दे रहा है। भूमि-भवन के मामलों में घर में कोई चर्चा हो सकती है।
18 फरवरी राशिफल : इन 5 राशि वालों का दिन आर्थिक लाभ की दृष्टि से शानदार
सास-बहू के मन-मुटाव को दूर करेंगे ये वास्तु उपाय, होगा झगड़ों का निपटारा
वास्तु में बताई गई झाड़ू की मान्यताएं, जुड़ी हैं घर की खुशियां