आज व्यावसायिक यात्राओं का दबाव रहेगा। आपके लिए यही अच्छा है कि यात्राएं संपन्न कर लें क्योंकि आर्थिक लाभ होगा। खान-पान में दूषण रहेगा। माता के लिए आज का दिन अच्छा है ना केवल उनकी बात मानी जाएगी बल्कि उनका सम्मान भी किया जाएगा। गृहस्थ जीवन में माहौल अच्छा नहीं रहेगा। आप जो कुछ कामनाएं कर रहे हैं उसके हिसाब से लाभ प्राप्ति तो हो सकती है परंतु रुपया आपके पास टिकेगा नहीं। भूमि-भवन या वाहन संबंधी सुविधाएं बढ़ेंगी। आपकी लोकप्रियता भी बढ़ेगी। नौकरी करते हैं तो बॉस से संबंध अच्छे नहीं रहेंगे। कोई ना कोई मन-मुटाव का कारण बना रहेगा। यद्यपि आपका काम-काज लगातार अच्छा रहेगा। कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय