ग्रहों की अनुकूलता के लिए धारण करें रूद्राक्ष, जानें कौनसा रहेगा सही

ग्रहों का व्यक्ति के जीवन में बड़ा महत्व माना जाता हैं क्योंकि इनकी स्थिति कुंडली को प्रभावित करती हैं और शुभ-अशुभ समय लेकर आती हैं। ऐसे में ग्रहों की अनुकूलता के लिए कई प्रयास किए जाते है जिसमें से एक हैं रूद्राक्ष धारण करना। रूद्राक्ष को धारण करने से पहले उसका जल से अभिषेक करें। तत्पश्चात् पंचामृत से अभिषेक कर पुन: शुद्ध जल से स्नान कराकर शुद्ध करें। उसके उपरांत रुद्राक्ष की पंचोपचार पूजा कर शिवलिंग पर अर्पण कर निर्माल्य रूप में स्वयं धारण करें। तो आइए जानते हैं कि किस ग्रह के लिए कौन सा रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक होता है।

- सूर्य के लिए एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- चंद्र के लिए दो मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- मंगल के लिए तीन मुखी अथवा ग्यारह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- बुध के लिए चार मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- गुरु के लिए पांच मुखी या दस मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- शुक्र के लिए छह मुखी अथवा तेरह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- शनि के लिए सात मुखी अथवा चौदह रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- राहु के लिए आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।

- केतु के लिए नौ मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक रहता है।