किसी खास काम को बनाने के लिए आप सारी ताकत झोंक देंगे। आपकी कार्यप्रणाली से एक-दो लोग सहमत नहीं हैं वह हर काम में अड़चन डालेंगे। आप निर्णय लेने में जितना अधिक समय बिताएंगे, वह नुकसान देगा। व्यावसायिक निर्णय तेज गति लें और किसी काम को छोडऩा हो तो बीच में ही छोड़ दें। लेन-देन को लेकर आज थोड़ी असुविधा रहेगी। देरी के लिए क्षमा मांगनी पड़ सकती हैं। घर में आज दवाइयों पर खर्चा अधिक होगा। नीतिगत निर्णय को लेकर भी छोटी-मोटी आलोचनाएं हो सकती है। यात्रा का विचार त्याग दें। Navratri 2020 : मां कालरात्रि को समर्पित हैं नवरात्रि का सातवां दिन, इन विशेष मंत्रों से करें पूजा Navratri 2020 : काल से रक्षा करने वाली है मां कालरात्रि, पूजन के बाद करें आरती