सिंह राशिफल 3 फरवरी: आवेश में आकर कोई बड़ा निर्णय न लें

घरेलू विवादों में बहुत सावधानी से व्यवहार करने की जरूरत है। किसी सदस्य को मानसिक कष्ट रहेगा और आप चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर पाएंगे। आवेश में आकर लिए गए निर्णय घर-परिवार को कष्ट दे सकते हैं। अच्छा हो कि आज कोई बड़ा निर्णय नहीं करें और समय को टालने की कोशिश करें। नौकरी में विशेष प्रतिष्ठा मिल सकती है और अपनी कार्य प्रणाली को संशोधिक कर लेने का अवसर मिलेगा। व्यवसाय में चल रही गलती को यहीं पर सुधार लें। आज कोई छोटा लाभ हो सकता है परन्तु इसके लिए आपको बहुत मशक्कत करनी पड़ेगी। कपड़े या जेवर बनाने जैसी कोई बात आएगी तो आप इधर-उधर से प्रबंध कर लेंगे। व्यवसाय में चलत के पैसे को नहीं निकाल पाएंगे। कोई बाहरी मदद मिल सकती है जो आपकी समस्या को कम कर देगी।