आज का दिन अच्छा जाने वाला है किसी कारण से आपका आत्म-विश्वास बहुत बढ़ जाएगा। काम-काज का दबाव बहुत ज्यादा रहेगा और आपको महत्वपूर्ण काम बीच में छोडक़र प्राथमिकता का काम करना पड़ेगा। आप पर आक्षेप आएंगे और कहीं जवाबदेही होगी परंतु आपकी रक्षा हो जाएगी। कोई खास व्यक्ति आपका समर्थन करेगा। संतान को लेकर आप परेशान रहेंगे और उनकी समस्याओं को हल करने में खर्चा बहुत आएगा। धर्म-कर्म में मन लगेगा। कोई विशेष दर्शन करेंगे या यह भी संभव है कि आप किसी बड़े व्यक्ति से मिल पाएं या उनके दर्शन कर सकें। खान-पान की अनियमितता रहेगी और उससे स्वास्थ्य पर विपरीत असर आएगा। गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम