सिंह राशिफल 13 मार्च: आज भाग-दौड़ काफी रहेगी

आज भाग-दौड़ काफी रहेगी। किसी काम को संपन्न करने पर आत्म-विश्वास बना रहेगा, लाभ अपेक्षा से कम होगा परंतु लाभ की संभावना बनी रहेगी। किसी व्यर्थ के विवाद में अपने आप को नहीं डालें, सिर्फ बदनामी ही हाथ लगेगी। काम-काज को अचानक छोडक़र दूसरे काम में हाथ डालने की सोचेंगे। किसी भी काम को गोपनीय नहीं रख पाएंगे। आज आप पर आक्षेप बहुत लगेेंगे। थोड़ा सी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। संतान की तरफ से थोड़ा निश्चित रहेंगे और उनकी उपलब्धि पर प्रसन्न होंगे। आर्थिक लाभ के लिए जो कुछ भी कर रहे हैं वह ठीक रास्ता है। सफलता का प्रतिशत उतना नहीं है जितना आप चाहते हैं। जीवनसाथी के लिए समय मध्यम है। उनकी कठिनाइयां अभी और बढ़ेंगी।

रंग पंचमी 2020 : जानें इसे मनाने का पौराणिक महत्व और परंपरा

शीतला अष्टमी 2020 : जानें इसका महत्व, पूजा विधि और मंत्र