क्या बार-बार आपका रास्‍ता काट रहा है सांप, जानें इससे जुड़े शगुन और अपशगुन

शास्त्रों और पुराणों में कही गई बातें व्यक्ति के जीवन में आ रही दुविधाओं और परेशानियों को दूर करने का काम करती हैं। शास्त्रों में जानवरों से जुड़ी भी कई बातें बताई गई हैं जिनका असर व्यक्ति के जीवन पर भी पड़ता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको सांप से जुड़े शगुन और अपशगुन के बारे में बताने जा रहे हैं कि किस तरह इसका आपके जीवन पर प्रभाव पड़ेगा और कैसे इससे उभरा जाए। तो आइये जानते है इसके बारे में।

ऐसे दिख जाएं नाग और नागिन

कभी कहीं यदि आपको नाग और नागिन प्रणय करते हुए दिख जाएं तो इसे अशुभ माना जाता है। ऐसा दिखने पर व्‍यक्ति को वहां पर रुकने की बजाए तुरंत चले जाना चाहिए। नाग और नागिन से किसी प्रकार की छेड़छाड़ भी नहीं करनी चाहिए।

घर में निकले ऐसा सांप

यदि आपके घर में कभी कोई दोमुंह वाला सांप निकले तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा सांप धन लक्ष्‍मी के आने की सूचना देता है। ऐसा सांप विषैला नहीं होता है और उसे कभी परेशान नहीं करना चाहिए और न ही मारना चाहिए। बल्कि दिखने पर रास्‍ता देना चाहिए ताकि वह अपने आप चला जाए।

सांप बार-बार काटे आपका रास्‍ता

अगर आप रोजाना ऑफिस जाते हैं और रास्‍ते में अक्‍सर सांप आपका रास्‍ता काट रहा तो समझ लीजिए आपके साथ कुछ अच्‍छा होने वाला है। सांप आपके दाएं हाथ ही ओर से रास्‍ता काटे तो यह शुभ शकुन माना जाता है। बस आपको करना यह है कि सोमवार से शुरू करके 11 सोमवार तक मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं और शाम को अपने घर के पूजास्‍थल में शंकरजी के आगे घी का दीपक जलाएं। यदि बाएं हाथ की ओर से कोई सांप आपका रास्ता काट दे तो आपको सावधान होकर कार्य करना चाहिए। ऐसा होने पर कार्यों में असफलता के योग बनते हैं।

सांप पेड़ पर चढ़े तो

अगर सांप को कभी आप पेड़ पर चढ़ते हुए देख लें तो समझ लीजिए कि आपकी तरक्‍की के रास्‍ते खुलने वाले हैं। ऐसी मान्‍यता है कि सांप को चढ़ते हुए देखना धन की परेशानी दूर होने का सूचक माना जाता है। मगर इसके साथ ही सांप को पेड़ से नीचे उतरते हुए देखना अच्‍छा नहीं माना जाता। ऐसा दिखने पर आपको प्रफेशनल लाइफ में थोड़ी परेशानी हो सकती है।

सांप की कैचुल

सांप की कैचुल अगर आपके घर में निकल आए तो भी यह धन के आगमन का सूचक मानी जाती है। इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्‍थान में रख देना चाहिए। सांप की कैचुल को किसी बाहर वाले को दिखाना नहीं चाहिए। इससे आपके धन की हानि होती है।

मरा हुआ सांप दिखना

मरा हुआ सांप दिखना अच्‍छा नहीं माना जाता है। यदि कहीं मरा हुआ सांप दिखाई दे तो भगवान शिव से क्षमा याचना करनी चाहिए और शिवलिंग पर जल, कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए। किसी मंदिर में सांप दिखना भी शुभ माना जाता है। ऐसा होने पर व्यक्ति की मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती हैं। माना जाता है कि मंदिर में सांप दिखना भोलेबाबा के दर्शन देने के बराबर शुभ होता है।