आने वाले नए साल को सुखमय बनाने के लिए आजमाए लाल किताब के ये उपाय

नए साल को आने में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। सभी की नए साल को लेकर कामना होती हैं कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो और आने वाला समय सुख-समृद्धि से भरा हो। इसके लिए जरूरी हैं अपनी किस्मत को चमकाने का प्रयास किया जाए। ऐसे में आपके लिए लाल किताब बहुत मददगार साबित होगी। लाल किताब में ज्योतिष विद्या के कई उपाय बताए गए हैं जो आपकी समस्याओं का अंत कर सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको लाल किताब के उपाय बताने जा रहे हैं जो नए साल को सुखमय बनाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

रेवडी का उपाय


बहते पानी में रेवड़ियां, बताशे, शहद या सिंदूर बहाएं। यह कार्य मंगलवार को करें तो ज्यादा अच्‍छा है। इससे हर तरह का मंगलदोष दूर हो जाएगा और संपूर्ण वर्ष अच्छा रहेगा।

काला सूरमा लगाएं


कभी-कभी आंखों में काला सूरमा लगाएं। कम से कम 11 दिन तक लगातार लगाएं। यह भी मंगल का उपाय है।

नारियल का उपाय

अलग-अलग पानीदार नारियल लेकर अपने और अपने परिवार के सदस्यों के ऊपर से 21 बार वार कर उसे अग्नि में जला दें। इसी तरह 21 बार वार कर बहते पानी में बहा दें। यह कार्य आप किसी भी मंगल, गुरुवार या शनिवार को करें। इससे हर तरह की अला बला, नजर आदि समाप्त हो जाएगी। ऐसे वर्ष में 6-6 माह के अंतराल में कर लें।

तांबे का लौटा


तांबे के लोटे में जल भरकर उसे सिरहाने रखकर सोएं और सुबह उठते ही उसे बाहर ढोल दें या कीकर के वृक्ष में डाल दें। ऐसा कम से कम 11 और अधिकतम 43 दिन तक करें। इससे हर तरह के शारीरिक और मानसिक रोग दूर हो जाएंगे। इसे भी वर्ष में 2 बार अवश्य करें।

कंबल का दान


काला और सफेद दोरंगी कंबल लें और 21 बार खुद पर से वार कर किसी गरीब को दान कर दें या मंदिर में दान कर दें। यह कार्य आप एक बार भी कर सकते हैं। यह कार्य शनिवार को करें तो ज्यादा अच्छा है। ऐसे ठंड के मौसम में जरूर करें। अन्य मौसम में दोरंगी चादर दान करें।

हनुमानजी को चौला चढ़ाएं

वर्ष में कम से कम 2 बार हनुमानजी को चौला अवश्य चढ़ाएं। एक बार मंगलवार को और दूसरी बार शनिवार को। इससे हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी और संपूर्ण वर्ष किसी भी प्रकार के संकटों से बचे रहेंगे।

अंधों को भोजन खिलाएं


कम से कम 10 अंधों को आप भोजन जरूर खिलाएं। इसके अलावा किसी अपंग, सन्यासी या कन्याओं को समयानुसार भोजन कराएं। ऐसा वर्ष में 2 जरूर करें। इससे हर तरह का शनिदोष दूर हो जाएगा और संपूर्ण वर्ष शनि की कृपा बनी रहेगी।

पशु पक्षियों को भरपेट भोजन कराएं


पशु और पक्षियों को भरपेट भोजन कराते रहें और उन्हें अच्छे से पानी पिलाएं। कहते हैं कि जो व्यक्ति अपने परिवार के सभी सदस्यों से बराबर मात्रा में रुपए लेकर एक ही दिन में 100 गाय या कुत्तों को रोटी या हरा चारा खिलाता है उसके सभी संकट दूर हो जाते हैं।