जानें कौन सा जानवर घर में पालना आपके जीवन में ला सकता है खुशियाँ

घर में जानवर पलना हर किसी को पसंद होता है। जानवर जितने मासूम होते है उतने ही वफादार भी। यह घर की रक्षा करते है साथ ही अपने मालिक का वफादार भी होता है। क्या आप जानते है की ये हमारे पालतू पशु हमारी लाइफ में गुडलक लाते है और हमारे जीवन खुशियों से भर देते है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि कौन से जीव-जन्तु ऐसे हैं जिन्हें घर पर रखना शुभ हैं

कुत्ता

हिंदू धर्म के मुताबिक कुत्ते को भैरव का सेवक माना जाता है। ऐसे में अगर आप अपने घर में कुत्ते को पालते हैं और प्रतिदिन उसे भोजन करवाते हैं तो आपके घर में धन-दौलत की प्राप्ति होगी।

मेंढ़क

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अगर आप अपने घर में मेंढ़क रखते हैं या फिर उसके रूप में पीतल का मेढ़क बना कररखते हैं तो आपके घर से बीमारी कोसों दूर रहेगी। रोज दफ्तर निकलने से पहले मेढ़क को देखकर निकलना बेहद शुभकारी होता है।

तोता

ये देखने में जितने प्यारे होते है उतनी ही मीठी इनकी आवाज होती है इनके घर में होने से पुरे घर हमेशा चहकता रहता है| तोते को पलना शुभ माना गया है| मान्यता है की तोता घर में आने वाली किसी भी परेशानी का पहले ही संकेत कर देता है क्युकी जैसा की हम सभी जानते है की जानवरों में एक शक्ति होती है जिस की उन्हें आगे घटने वाली घटनाओं का अहसास पहले ही हो जाता है|

घोड़ा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घोड़ा ऐश्वर्य का प्रतीक है। ऐसे में घर में घोड़े की प्रतिरूप रखना या फिर घोड़ा रखना शुभ माना जाता है।

कछुआ

घर में कछुआ रखना बहुत शुभ होता है। कछुआ दशावतारों में से एक है, इसलिए इसे लक्ष्मी का प्रतिनिधि माना जाता है। घर में तांबे का कछुआ रखने से वैभव की प्राप्ति होती है।

मछली

घर में सुनहरे रंग की मछली रखना सुखदायक होता है। कहा जाता है कि घर में मछली रखने से घर में शांति आती है।

खरगोश

खरगोश देखने में बहुत ही प्यारे होते है एवं ये बहुत ही चालाक और तेज होते है इन्हे घर में कौन रखना नहीं चाहता। खरगोश एक मात्र ऐसा स्तनधारी है जो सबसे जल्दी प्रजनन करता है इसलिए ये समृद्धि बढाता है व बच्चों के लिए लकी माना जाता है।